द लोकतंत्र: क्रिकेट World Cup 2023 का 30वां मुकाबला अफ़गानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर अफगान कप्तान ने फील्डिंग चुनी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। जवाब में अफगानी खेमें ने 45.2 ओवर में 3 विकेट पर आसानी से अपने नाम जीत दर्ज कर ली।
World Cup 2023 : चमके अफगानी कप्तान शाहिदी और अजमतुल्लाह
लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफ़गानिस्तान ने हालांकि अपने पहले ही ओवर में गुरबाज का विकेट गवां दिया था। पर, उनके बाद इब्राहिम जादरदान (39) रहमत शाह (62) और फिर अजमतुल्लाह ओमेरजाई के नाबाद 73 साथ ही कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी की नाबाद 58 रन से शतकीय साझेदारी ने श्रीलंका को 7 विकेट के अंतर से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से सिर्फ़ मधुशंका (2) और कसून रजीथा (1) विकेट अपने नाम कर सके।
यह भी पढ़ें: Kochi Convention Center Blast : कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके में 1 की मौत 38 घायल, मौजूद थे 2000 लोग
जैसे – तैसे 200 पार पहुंची श्रीलंका
श्रीलंकन बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए जिसमें 46 पाथुम निशंका, सदीरा समर्विक्रमा 36, कुशल मेंडिस 39, एंजेलो मैथ्यूज 23 और महेश दीक्षणा ने 29 रन बनाए। वहीं अफ़गानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट फजलहक फारूकी ने झटके फिर मुज़ीब उर रहमान (2), राशिक खान (1), ओमरजाई (1) ने लिए।
World Cup 2023 : प्वाइंट्स टेबल
ICC विश्व कप 2023 की अंकतालिका की बात करें तो सबसे ऊपर भारत है जिसने अबतक खेले गए सारे मुकाबले अपने नाम किए हैं। अफ़गानिस्तान 6 में से 3 मुकाबले जीतकर पांचवें स्थान पर तो वहीं श्रीलंका छठे स्थान पर अबतक सिर्फ 2 मैच जीत सका। सबसे नीचे डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड है जो सिर्फ़ एक ही मुकाबला अपने नाम कर पाई है।
दोनों टीमों की प्लेयिंग ग्यारह:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका