Advertisement Carousel
Deoria News

देवरिया में आफ़त बनकर बरसे बादल, जनजीवन सामान्य बनाने को एक्शन मोड में DM दिव्या मित्तल

Clouds rained like a disaster in Deoria, throwing the city into disarray; DM Divya Mittal in action mode

द लोकतंत्र/ देवरिया/ राबी शुक्ला : जनपद देवरिया पिछले 20 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश की चपेट में है। तेज़ वर्षा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सड़कों पर जलभराव, पेड़ों के गिरने और यातायात बाधित होने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी घंटों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए ज़िला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित

देवरिया नगर क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज़ बारिश से आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों के घरों और दुकानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, शहर की मुख्य सड़कों पर गिरे पेड़ और अव्यवस्थित यातायात लोगों की परेशानी और बढ़ा रहे हैं।

एक्शन में डीएम दिव्या मित्तल, खुद किया निरीक्षण

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल स्वयं सड़कों पर उतरीं। उन्होंने नगर क्षेत्र का दौरा कर नालियों की सफाई, जलभराव की निकासी, यातायात व्यवस्था और बिजली आपूर्ति की स्थिति का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हाल में आमजन को असुविधा न हो।

डीएम ने निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत पंप लगाकर पानी निकाला जाए। यातायात पुलिस को आदेश दिया गया कि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बनने पाए और अधिकारी फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करें।

स्थानीय नागरिकों से संवाद, अधिकारियों को निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम ने नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने नागरिकों से अपील कर कहा कि ‘सतर्कता ही सुरक्षा है’ इसलिए गंभीर दुर्घटनाओं से बचने के लिए आमजनमानस अतिरिक्त सुरक्षा बरतें।

स्थानीय नागरिकों से संवाद करती हुईं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नागरिकों से अपील की है कि भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि बिजली गिरने की घटनाएँ जीवन के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं। डीएम ने नागरिकों को सलाह दी कि पेड़ों, बिजली के खंभों, खुले मैदानों और धातु की वस्तुओं के पास खड़े होने से बचें। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखने की भी अपील की।

युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य

डीएम ने बताया कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को राहत पहुँचाना है। एसडीएम, सीओ, बीडीओ और राजस्व विभाग की पूरी टीम मैदान में सक्रिय है। जलभराव निकालने, बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने और मुख्य मार्गों से गिरे पेड़ हटाने का कार्य तेज़ी से जारी है। प्रशासन लगातार फील्ड से रिपोर्ट ले रहा है और हालात सामान्य करने के लिए प्रयासरत है।

वहीं, आम लोगों ने प्रशासनिक पहल की जमकर सराहना की। समाजसेवी संजय पाठक ने कहा कि लगातार बारिश से पैदा हुए संकट के बीच ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल का सक्रिय मैदान में उतरना और हर छोटे-बड़े मुद्दे पर तत्काल निर्णय लेना प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है। उनकी अपील और दिशा-निर्देशों से आमजन में यह विश्वास जगा है कि मुश्किल घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

DM Deoria wrote 'Paati' in Bhojpuri, spoke heart touchingly to the people of the district
Deoria News

डीएम देवरिया ने लिखी भोजपुरी में पाती, जनपद के लोगों से की दिल छू लेने वाली बात

द लोकतंत्र : सोशल मीडिया, ईमेल, व्हाट्सऐप के जमाने में अब पत्र लिखना बीते दिनों की बात हो गई। हम
The bus depot of Devbhoomi Deoria is crying over its 'mismanagement', the corporation is careless
Deoria News

अपनी ‘दुर्व्यवस्थाओं’ पर रो रहा है देवभूमि देवरिया का बस डिपो, निगम बेपरवाह

द लोकतंत्र/ राबी शुक्ला : देवभूमि देवरिया का बस डिपो अपनी दुर्व्यवस्थाओं पर रो रहा है। बस डिपो में स्टाफ़