Advertisement Carousel
National

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना: HM अमित शाह ने महिलाओं को 606 करोड़ रुपये की 20वीं किस्त जारी की

Chhattisgarh releases 20th installment of 'Mahatari Vandan Yojana'; women receive financial assistance of Rs 606 crore

द लोकतंत्र/ रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना प्रदेश की बहनों के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। यह योजना केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम साबित हो रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर में आयोजित बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के अवसर पर 64,94,768 हितग्राही महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त के रूप में कुल 606.94 करोड़ रुपये का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि हर महिला सशक्त और आत्मनिर्भर बने और देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में समान भागीदारी निभाए।

महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूत नींव

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ इस योजना को लागू किया है, वह पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ समाज और परिवार में सम्मान और आत्मविश्वास भी मिलता है, जो राज्य के सतत विकास और महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव बनेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश की महिलाओं को न केवल आर्थिक सहयोग देती है, बल्कि उन्हें समाज में आत्मनिर्भर बनाकर नई पहचान दिलाती है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त कर रही हैं।

योजना की शुरुआत और अब तक की उपलब्धियां

योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 को हुई थी, जिसका उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना की 19 किस्तों में अब तक लाभार्थियों को कुल 12,376.19 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके थे। आज 20वीं किस्त जारी होने के साथ यह राशि बढ़कर 12,983.13 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल साबित हुई है। इस योजना से महिलाएं अपने परिवार और समाज में सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ योगदान दे रही हैं, जिससे राज्य का समग्र विकास भी सुनिश्चित हो रहा है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं