द लोकतंत्र : रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और फेमस युट्यूबर Elvish Yadav पर नशे का सौदागर होने का आरोप लगा है। भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल में ऑफिसर ( एनीमल वेलफेयर ) के पद पर तैनात गौरव गुप्ता की तरफ से एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
Elvish Yadav पर रेव पार्टी ऑर्गनाइज करने और स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के गंभीर आरोप
गौरव गुप्ता की ओर से पुलिस को बताया गया कि यूट्यूबर एल्विश यादव व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को ऑर्गनाइज किया जाता है। इन पार्टियों में नशे के लिए जमकर स्नेक वेनम का उपयोग होता है। इन पार्टियों में विदेशी युवतियां भी शामिल होती हैं।
इस मामले में नोएडा पुलिस द्वारा शुक्रवार को बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा कथित तौर पर आयोजित एक रेव पार्टी में स्नेक वेनम के उपयोग को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में प्रतिबंधित सांप और स्नेक वेनम के साथ गिरफ्तार किए गए। पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान उन्हें ज़िंदा नौ सांप बरामद हुए हैं।
Elvish Yadav ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से रखा अपना पक्ष
इस पूरे मामले को लेकर युट्यूबर एल्विस यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपना पक्ष रखा है और उत्तर प्रदेश पुलिस को जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। एल्विस ने वीडियो के माध्यम से खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उनके नाम को बदनाम करने की कोशिश नहीं की जाए। एल्विस ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए अपने वीडियो में कहा कि बिना ठोस सबूत के उनपर आरोप न लगाया जाए।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका को 302 रनों से रौंदकर भारत सेमीफ़ाइनल में
वहीं, इस पूरे मामले में भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव इस गिरोह का ‘किंगपिन’ है। उन्होंने कहा है एल्विश की गिरफ्तारी जरूर हो और उन्हें सजा दी जाए।
किन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
एल्विश यादव के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा-120बी के तहत केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं।
द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें