द लोकतंत्र : साउथ की फिल्मों का क्रेज अब सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि हिंदी मार्केट में भी इसका जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल के वर्षों में साउथ की कई फिल्मों ने न सिर्फ हिंदी बेल्ट में शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी है।
यहां हम उन साउथ फिल्मों की बात कर रहे हैं जिन्होंने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
पुष्पा 2 : द रूल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल दिसंबर 2024 में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने हिंदी मार्केट में 65 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर डाली। फिल्म के डायलॉग, स्टाइल और एक्शन सीन ने दर्शकों को दीवाना बना दिया।
केजीएफ: चैप्टर 2
यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF Chapter 2 ने 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होकर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में पहले ही दिन 52.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह अब भी भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक है।
बाहुबली 2: द कंक्लूजन
बाहुबली 2 का नाम भला कौन भूल सकता है? प्रभास और अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म ने 2017 में रिलीज के साथ ही इतिहास रच दिया था। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने पहले दिन 40.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
प्रभास की बाकी सुपरहिट फिल्में
प्रभास की अन्य तीन फिल्मों साहो (25 करोड़), कल्कि 2898 एडी (20 करोड़) और सालार (15.73 करोड़) ने भी हिंदी मार्केट में शानदार ओपनिंग ली थी। इन फिल्मों ने यह साबित किया कि प्रभास अब एक पैन-इंडिया स्टार बन चुके हैं।
2.0 (रजनीकांत और अक्षय कुमार)
रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 (2018) ने पहले दिन 19.74 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके वीएफएक्स और विजुअल्स ने दर्शकों को प्रभावित किया था।
आरआरआर
एस.एस. राजमौली की RRR में जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी ने कमाल कर दिया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन 19.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और यह फिल्म ऑस्कर तक पहुंच गई।
कांतारा: चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने भी 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होकर धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन हिंदी मार्केट से 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
साउथ की इन फिल्मों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अब भाषा नहीं, बल्कि कंटेंट और परफॉर्मेंस ही दर्शकों को थिएटर तक खींचती है।
इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है।