Advertisement Carousel
Page 3

Lakshya Lalwani Struggle Story: हाई पैकेज जॉब छोड़कर बने एक्टर, अब ‘The Bad Boys of Bollywood’ से मचा रहे हैं धमाल

the loktantra

द लोकतंत्र : फिल्म किल और वेब सीरीज The Bad Boys of Bollywood से लोगों के बीच पहचान बनाने वाले एक्टर लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) आज सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी, लेकिन अब वह बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में गिने जाते हैं।

हाल ही में रिलीज़ हुई आर्यन खान की डेब्यू सीरीज The Bad Boys of Bollywood को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में नजर आए हैं। सीरीज में उनके साथ मोना सिंह, बॉबी देओल, मनोज पाहवा और राघव जुयाल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। दर्शक लक्ष्य के अभिनय की काफी तारीफ कर रहे हैं, और अब चर्चा इस बात की है कि शो का दूसरा पार्ट भी जल्द आएगा।

लेकिन सफलता की यह राह लक्ष्य के लिए आसान नहीं थी। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि एक्टिंग में आने के लिए उन्होंने एक बहुत बड़ी कॉरपोरेट जॉब छोड़ी थी।

लक्ष्य ने बताया कि वह अपनी जॉब में हर दिन कम से कम 15,000 रुपये कमाया करते थे। कई बार यह रकम 25,000 रुपये प्रतिदिन तक पहुंच जाती थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी मासिक कमाई करीब 30 लाख रुपये तक जाती थी। बावजूद इसके उन्होंने एक्टिंग के जुनून के लिए इस नौकरी को छोड़ने का बड़ा फैसला लिया।

एक्टर ने कहा, “मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि उनकी महीने की सैलरी उतनी नहीं थी जितनी मैं एक दिन में कमा लेता था। लेकिन मुझे एक्टिंग करनी थी, इसलिए मैंने सबकुछ छोड़ दिया।”

लक्ष्य ने टीवी की दुनिया से अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने अधूरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया, और परदेस में है मेरा दिल जैसे टीवी शोज़ में काम किया। इसके बाद वह एक्शन-ड्रामा फिल्म किल में लीड रोल में नजर आए, जिसने उन्हें रातों-रात पॉपुलर बना दिया।

अब The Bad Boys of Bollywood में उनका प्रदर्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। लक्ष्य लालवानी आज बॉलीवुड में उन चेहरों में शुमार हो चुके हैं, जिनसे आने वाले समय में बड़ी उम्मीदें हैं।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक