द लोकतंत्र : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे World Cup 2023 में भारतीय टीम अपने विजय रथ पर सवार है। अबतक खेले गए सभी सात मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। सभी मैचों में दिग्गज बल्लेबाज ‘रो-को’ का योगदान दूसरी टीम की लंका लगा देने वाला रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
World Cup : कभी ‘रो’, तो कभी ‘को’ ने संभाली कमान
भारतीय टीम ने वानखेड़े अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका को 302 जैसे विशाल रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।बता दें कि यहां तक पहुंचने में ‘रो-को’ की आइकॉनिक जोड़ी की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। इनमें से किसी भी एक बल्लेबाज के पवेलियन लौटने पर दूसरा खुद बे खुद अपने कन्धों पे रनों की जिम्मेदारी उठा कर जीत सुनिश्चित कर लेता है। अबतक हर एक मुकाबले में कोहली या रोहित में से किसी न किसी एक ने 80 या उससे ज्यादा रनों की पारी जरूर खेली है।
आइए जानें कैसे सुपरहिट है ‘रो-को’ पिक्चर
भारत ने अपने विश्व कप का आगाज आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतकर की। इस पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तब विराट कोहली ने आकर पारी संभाली और 85 रन बना टीम को जीत दिलाई। दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के विपरित था जिसमें रोहित ने 131 की शतकीय पारी खेली तो वहीं विराट कोहली 55 रन बना नाबाद रहें थे।
तीसरा मुकाबला महामुकाबला था। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जहां एक ओर कोहली 16 रन बना आउट हुए तो रोहित ने दूसरी छोर से 86 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था जिसमें रोहित अर्धशतक से दो रन दूर थे तभी अपना विकेट दे बैठें तब कोहली ने तीसरे नंबर पर आकर शतक जड़ 103 रनों की पारी खेल टीम के खाते में एक और जीत दर्ज कराई।
ऐसे ही पांचवें मैच में जहां रोहित 46 रन पे पवेलियन चलते बने तो कोहली ने फिर 95 रनों की पारी खेल कीवियों से जीत छीन ली थी। छठे मैच में जहां कोहली बिना खाता खोले शून्य पर वापस लौटते बने तो रोहित शर्मा ने 87 रन जोड़ टीम को डिफेंडिंग चैम्पियन पर बड़ी जीत दिलाई।
बृहस्पतिवार को हुए श्रीलंका के खिलाफ सातवें मुकाबले में कप्तान रोहित दूसरी ही गेंद पर 4 रन बना क्लीन बोल्ड हो गए। तब कोहली ने आकर कमान संभाली और 88 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने भी इस मुकाबले में टीम के लिए 92 रन जोड़े।
World Cup में जमकर गरज रहा रो-को का बल्ला
वनडे विश्व कप 2023 के अबतक खेले गए सभी मुकाबलों में दोनों में से किसी एक ने बनाए है 80+ स्कोर।
पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया – कोहली, 85 रन
दूसरा मैच बनाम अफगानिस्तान – रोहित 131 रन
तीसरा मैच बनाम पाकिस्तान – रोहित 86 रन
चौथा मैच बनाम बांग्लादेश – कोहली 103* रन
पांचवां मैच बनाम न्यूजीलैंड – कोहली 95 रन
छठा मैच बनाम इंग्लैंड – रोहित 87 रन
सातवां मैच बनाम श्रीलंका – कोहली 88 रन
यह भी पढ़ें: Earthquake : दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए
भारत के बचे हुए मुकाबले
05 नवंबर 2023 बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डेंस, कोलकाता
12 नवंबर 2023 बनाम नीदरलैंड्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
भारतीय टीम का विश्व कप स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहमद शमी, मोहमद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव,शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।