Advertisement Carousel
International

China J-20A Fighter Jet: अमेरिकी F-22 और F-35 को टक्कर देने आया चीन का ‘माइटी ड्रैगन’, जानिए इसकी घातक ताकत

the loktantra

द लोकतंत्र : चीन ने एक बार फिर अपनी सैन्य शक्ति से दुनिया को चौंका दिया है। उसने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-20 का अपग्रेडेड वर्जन J-20A पेश किया है, जिसे चीन का ‘माइटी ड्रैगन’ कहा जा रहा है। यह फाइटर जेट अमेरिका के F-22 रैप्टर और F-35 लाइटनिंग-II जैसे आधुनिक विमानों को सीधी चुनौती देता है।

चीन का ‘माइटी ड्रैगन’ क्यों है खास

J-20A को विशेष रूप से लंबे मिशन, गुप्त हमले और अत्यधिक गतिशील ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें लगे दो Shenyang WS-15 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन इसे जबरदस्त पावर देते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इंजन अमेरिका के F-22 और F-35 में इस्तेमाल होने वाले इंजनों से ज्यादा शक्तिशाली और ईंधन-कुशल हैं।

इसके अलावा, J-20A में रडार-एवॉइडेंस टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे इसे पकड़ना बेहद मुश्किल है। इसका फ्रंट रडार क्रॉस-सेक्शन प्रोफाइल बेहद छोटा है, यानी दुश्मन के रडार इसे पहचान नहीं पाते।

हथियार क्षमता और मारक रेंज

‘नेशनल सिक्योरिटी जनरल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, J-20A में PL-15 और PL-21 जैसी लंबी दूरी की एयर-टू-एयर मिसाइलें रखी जा सकती हैं।
इसकी साइड वेपन बे में छोटी दूरी की मिसाइलें लगाई जाती हैं, जिन्हें डोर बंद रहते हुए भी फायर किया जा सकता है, जिससे स्टेल्थ मोड बरकरार रहता है।

यह फाइटर जेट एक साथ मल्टी टारगेट अटैक करने की क्षमता रखता है।

एयर-रिफ्यूलिंग और मिशन क्षमता

J-20A में लगभग 12,000 किलोग्राम ईंधन क्षमता है और इसकी कॉम्बैट रेंज 2,000 किलोमीटर तक है।

सबसे अहम बात यह है कि इसमें एयर-रिफ्यूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे यह लगातार कई घंटों तक उड़ान भर सकता है और दुश्मन के क्षेत्र में गहराई तक जाकर हमला कर सकता है।

यह जेट न केवल एयर-टू-एयर, बल्कि ग्राउंड स्ट्राइक मिशन को भी अंजाम देने में सक्षम है।

अमेरिका के लिए नई चुनौती

अमेरिका के पास जहां F-22 और F-35 जैसे हाई-टेक जेट्स हैं, वहीं चीन अब J-20A के जरिए समान शक्ति संतुलन बनाने की कोशिश में है।

विशेषज्ञों का मानना है कि J-20A का अपग्रेडेड इंजन और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम इसे एशिया में सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में शामिल करता है।

रणनीतिक असर

J-20A की तैनाती चीन के दक्षिण चीन सागर, ताइवान स्ट्रेट, और भारत-चीन सीमा के नजदीक रणनीतिक दबाव बनाने के लिए की जा सकती है।

यह कदम न केवल अमेरिका बल्कि भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के लिए भी चिंता का विषय है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम