Advertisement Carousel
Page 3

Shilpa Shetty Fraud Case: 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में EOW ने घर पर दर्ज किया बयान, 4 घंटे चली पूछताछ

the loktantra

द लोकतंत्र : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सोमवार को शिल्पा शेट्टी के घर जाकर उनसे पूछताछ की। यह पूछताछ करीब चार घंटे तक चली, जिसमें एक्ट्रेस ने पुलिस को कई जरूरी दस्तावेज सौंपे और अपने पक्ष में पूरी जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला एक NBFC कंपनी से लिए गए 60 करोड़ रुपये के लोन से जुड़ा है। शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें इस बिजनेस में इनवेस्ट करने के लिए शिल्पा और राज कुंद्रा ने मनाया था। बाद में बिजनेस में भारी नुकसान हुआ, जिसके चलते उन्होंने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

EOW अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान शिल्पा ने अपने विज्ञापन कंपनी के बैंक अकाउंट और वित्तीय लेनदेन से जुड़े कागजात पेश किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस कंपनी में उनकी भूमिका केवल बतौर सेलेब्रिटी ब्रांड प्रमोशन तक सीमित थी।
सूत्रों के अनुसार, राज कुंद्रा ने भी पुलिस को विस्तृत बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि NBFC से लिया गया लोन बाद में इक्विटी में बदला गया था और किसी भी तरह की धोखाधड़ी का इरादा नहीं था।

गौरतलब है कि सितंबर 2025 में इसी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। जांच एजेंसी ने इस केस से जुड़ी कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ का भी ब्योरा मांगा है, जो अब बंद हो चुकी है। शिकायत के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच इस कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी हुई, जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।

फिलहाल पुलिस दस्तावेजों की जांच में जुटी है। यह भी जांच की जा रही है कि शिल्पा की हिस्सेदारी कंपनी के मैनेजमेंट में कितनी थी और क्या वह प्रत्यक्ष रूप से फैसलों में शामिल थीं। EOW सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में राज कुंद्रा और अन्य शेयरहोल्डर्स से दोबारा पूछताछ हो सकती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिलहाल इस पूरे मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, उन्होंने जांच एजेंसियों से पूरा सहयोग करने की बात कही है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक