द लोकतंत्र/ लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार गायक-अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर गंभीर आरोप लगाए। ज्योति ने दावा किया कि पवन सिंह उन्हें गर्भपात की दवा देते थे और उनका मानसिक शोषण करते थे। उन्होंने कहा कि जब हालात असहनीय हो गए, तो उन्होंने स्लीपिंग पिल्स खा ली थीं।
पवन सिंह झूठ बोल रहे हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, पवन सिंह जो आज जनता के सामने कह रहे हैं, उनके हर सवाल का जवाब देना चाहती हूं। मैं 5 तारीख को उनके घर गई थी। पवन ने कहा कि वहाँ पुलिस थी, लेकिन यह झूठ है। हमें गार्ड ने ही रोका था, और थोड़ी देर बाद प्रशासन आया और कहा कि थाने चलिए। उन्होंने कहा कि पवन और उनके भाई अलग-अलग बातें कर रहे हैं, जिससे साफ है कि मामला छुपाने की कोशिश की जा रही है।
ज्योति ने आगे कहा कि उन्होंने कई बार पवन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कभी फोन नहीं उठाया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब लोकसभा चुनाव चल रहा था और वे मुझे अपने साथ मंचों पर ले जा रहे थे, तब कोर्ट में मामला नहीं था क्या? चुनाव के बाद अचानक रिश्ते में दूरी क्यों? ज्योति ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मेरा इस्तेमाल किया गया। मेरी मांग में सिंदूर भरा गया ताकि एक छवि बनाई जा सके, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब खत्म हो गया।
विधायक बनने के लिए हो रहा है ड्रामा – पवन सिंह
दूसरी ओर, पवन सिंह ने बुधवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि ज्योति जी चुनाव से पहले क्यों नहीं आईं? अब जब मैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिला, तब ये अपनापन क्यों दिखा रही हैं? उन्होंने आगे कहा कि ज्योति के पिता ने उनसे कहा था कि, आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए। पवन सिंह ने दावा किया कि मैंने साफ मना किया कि यह मेरे बस की बात नहीं है। मुझे नहीं पता था कि वे इस हद तक चली जाएंगी।
पवन सिंह ने कहा कि जब ज्योति उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचीं, तब वे मीटिंग में थे और तबीयत भी ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा, “मैंने कह दिया था कि किसी और दिन आ जाएं, लेकिन वे ज़बरदस्ती आईं और फिर विवाद खड़ा हो गया।”
फिलहाल, इस मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है क्योंकि ज्योति सिंह के आरोपों में चुनाव और राजनीतिक संपर्कों का ज़िक्र है। वहीं, पवन सिंह ने इन आरोपों को साजिश करार दिया है। सोशल मीडिया पर यह विवाद तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दोनों पक्षों के बयानों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।