द लोकतंत्र/ सारण : बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन कई जिलों में नामांकन की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही। सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के चर्चित निर्दलीय उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी निधि कुमारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। यह जिले में दाखिल हुआ पहला नामांकन रहा। नामांकन के दौरान अनुमंडल परिसर में समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी रही, और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर और मधेपुरा में पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। इसी तरह गोपालगंज, समस्तीपुर, खगड़िया और सीवान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहले दिन नामांकन का आंकड़ा शून्य रहा। मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा सीट से भी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के वीरेंद्र कुमार ने नामांकन किया।
10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि दूसरे चरण के लिए यह प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण के कई उम्मीदवारों का एन.आर. कट हो चुका है, लेकिन पहले दिन केवल दो नामांकन दर्ज हुए। ध्यान रहे कि 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन नहीं होगा, और सोमवार 13 अक्टूबर से प्रक्रिया पुनः शुरू होगी।
पहले चरण में वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जिसमें 121 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर किया जाएगा। सभी 243 सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी।
मढ़ौरा का विकास लालू प्रसाद यादव की प्राथमिकता
लालू प्रसाद यादव ने अपने नामांकन के दौरान कहा कि मढ़ौरा का विकास उनकी प्राथमिकता है। रूप रहीमपुर निवासी यह उम्मीदवार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने नगर पंचायत से लेकर विधायक और सांसद तक कई चुनाव लड़े हैं। भले ही अबतक उनकी जीत नहीं हुई, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ है और हर चुनाव में उनकी मौजूदगी लोकतांत्रिक जीवटता को दर्शाती है।
छपरा जिले के मढ़ौरा विधानसभा से दाखिल यह पहला नामांकन होने के कारण चुनावी माहौल में हलचल बढ़ गई है। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस बार लालू प्रसाद यादव मतदाताओं का विश्वास जीत पाते हैं या नहीं।