Advertisement Carousel
Politics

PK बोले- तेजस्वी की हार वैसी ही होगी जैसी अमेठी में राहुल गांधी को मिली थी, जनता बदलाव चाहती है

PK said – Tejashwi's defeat will be similar to the one Rahul Gandhi faced in Amethi, the public wants change.

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बजते ही सियासी तापमान चढ़ गया है। इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा हमला बोला है। शनिवार (11 अक्टूबर) को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया कि तेजस्वी यादव इस बार अपनी राघोपुर सीट हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की हार वैसी ही होगी जैसी अमेठी में राहुल गांधी को मिली थी।

राघोपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

प्रशांत किशोर ने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में आज भी लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव तीनों ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है, फिर भी यहां के लोग गरीबी और बदहाली से जूझ रहे हैं। जनता अब बदलाव चाहती है।

उन्होंने आगे कहा कि वे राघोपुर जाकर लोगों से संवाद करेंगे और जन सुराज अभियान के साथियों से मिलेंगे। मैं जानना चाहता हूं कि राघोपुर के लोग किसे उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं, जो तेजस्वी यादव को टक्कर दे सके, उन्होंने कहा।

फीडबैक के बाद होगा उम्मीदवार का निर्णय

प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) सभी टिकटों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा, राघोपुर से हमारी यात्रा सिर्फ शुरुआत है। हम वहां जनता से फीडबैक लेंगे और उसी आधार पर निर्णय करेंगे कि वहां से कौन उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।

जनता की राय से तय होगा उम्मीदवार

पीके ने कहा, मैं राघोपुर की जनता से पूछूंगा कि कौन-सा व्यक्ति तेजस्वी को चुनौती देने की क्षमता रखता है। जो भी नाम सामने आएगा, उसे पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा। उसके बाद कल (12 अक्टूबर) तक निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर