Advertisement Carousel
Politics

तेज प्रताप यादव 13 अक्टूबर को करेंगे JJD उम्मीदवारों की घोषणा, महुआ सीट से उतरेंगे चुनाव मैदान में

Tej Pratap Yadav will announce JJD candidates on October 13, contesting from Mahua seat.

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने अपने नए राजनीतिक दल जनशक्ति जनता दल (JJD) की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। पार्टी के संस्थापक और राजद के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को घोषणा की कि 13 अक्टूबर (सोमवार) को वे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।

तेज प्रताप यादव ने कहा, मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा, और महुआ सीट से चुनाव लड़ूंगा। गौरतलब है कि महुआ सीट से ही तेज प्रताप ने 2015 में राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी। वर्तमान में यह सीट राजद नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है।

तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की है

राजद से निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दलों के नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं और भविष्य में सहयोग की संभावनाएं खुली हैं।

तेज प्रताप यादव का नाम कई बार विवादों में रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए। ऐश्वर्या ने ससुरालवालों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। वर्तमान में तलाक का मामला पारिवारिक न्यायालय में लंबित है।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी तेज प्रताप यादव पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में राजद और यादव परिवार से निष्कासित किए जा चुके हैं।

बिहार चुनाव 2025: कब, कहाँ और कौन

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार मुकाबला भाजपा-नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन और तेजस्वी यादव के महागठबंधन के बीच है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर