Advertisement Carousel
Uncategorized

UPPSC PCS Prelims 2025: कल होगी परीक्षा, 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

UPPSC PCS Prelims 2025: Exam to be held tomorrow, over 6 lakh candidates to appear

द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 (UPPSC PCS Prelims 2025) कल यानी रविवार को पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसे निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे 75 जिलों में सघन व कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इस बार आयोग ने 1435 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। परीक्षा कुल 210 पदों के लिए आयोजित हो रही है। यूपीपीएससी ने हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए हैं ताकि अभ्यर्थियों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े और उन्हें परीक्षा देने में सुविधा हो।

6 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

आयोग के अनुसार, इस बार 6 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के शामिल होने से परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराने की बड़ी चुनौती आयोग के सामने है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

आयोग ने सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और अपने साथ एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं।

परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और दिशा-निर्देश जारी

इस बार सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) की प्रारंभिक परीक्षा भी पीसीएस प्री के साथ आयोजित की जाएगी, जिसमें भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। वहीं, यूपीपीएससी मुख्यालय प्रयागराज में इस परीक्षा का सबसे बड़ा आयोजन होगा। यहां 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को भी सतर्क कर दिया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी, पेपर लीक या नकल की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। उम्मीदवारों को हल्के और सादे कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

जेबदार या धातु से बने कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, कैलकुलेटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उम्मीदवार केवल एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Israel Gaza conflict
Uncategorized

Israel Gaza conflict : इजराइल पर आतंकी हमला, गाजा से इस्राइल पर दागे गए रॉकेट, सीमावर्ती शहरों में घुसे आतंकी

द लोकतंत्र : Israel Gaza conflict मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध की स्थिति
Congress called Budget 2024 a copycat budget, said- it is not a budget for the country's progress but a budget for saving the Modi government
Uncategorized

कांग्रेस अध्यक्ष ने Budget 2024 को बताया नकलची बजट, अन्य नेताओं ने क्या कहा जानिए

द लोकतंत्र : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट (Budget 2024) पेश किया।