द लोकतंत्र : 11 अक्टूबर को आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड के सितारों ने ग्लैमर और परफॉर्मेंस का जलवा बिखेरा। इस बार के अवॉर्ड्स में एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म I Want to Talk के लिए Best Actor Award अपने नाम किया। ये पल उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उसी दिन उनके पिता अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन भी था।
अभिषेक इस मौके पर अपनी मां जया बच्चन, बहन श्वेता बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंचे थे। समारोह के दौरान जब बेस्ट एक्टर की घोषणा हुई, तो अभिषेक ने अपनी मां को गले लगाकर उनका माथा चूमा। इस इमोशनल मोमेंट को कैमरे ने कैद किया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
लेकिन जहां एक ओर ये अवॉर्ड उनके लिए जश्न का पल था, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की नजर ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की गैरमौजूदगी पर टिक गई। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि आखिर इतने बड़े मौके पर ऐश्वर्या राय कहां थीं?
एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या राय कहां हैं? क्या उन्हें अपनी खुशी में शामिल नहीं किया गया?” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “अभिषेक के हर इवेंट पर पूरा परिवार मौजूद होता है, लेकिन जब ऐश्वर्या को Ponniyin Selvan के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था, तब बच्चन फैमिली से कोई नहीं दिखा।”
अभिषेक बच्चन की जीत के साथ ही उन्होंने स्टेज पर अपने पिता अमिताभ बच्चन को खास ट्रिब्यूट भी दिया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के कुछ आइकॉनिक डायलॉग्स और डांस मूव्स को दोहराया, जिससे पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।
हालांकि, ऐश्वर्या और आराध्या की अनुपस्थिति को लेकर अब तक न तो अभिषेक और न ही बच्चन परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। कुछ फैंस का मानना है कि ऐश्वर्या इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि कुछ का कहना है कि परिवार के बीच पिछले कुछ महीनों से दूरी की खबरें हैं।
इस बीच, अभिषेक बच्चन की विनम्रता और पारिवारिक जुड़ाव की तारीफ भी खूब हो रही है। उन्होंने अवॉर्ड स्वीकारते समय कहा, “यह अवॉर्ड मेरे परिवार और उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया।”
कुल मिलाकर, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की इस रात ने न सिर्फ अभिषेक बच्चन की प्रतिभा को सम्मानित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी शुरू कर दी, क्या बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक है?