द लोकतंत्र : मध्य प्रदेश को सीएम ( Madhya Pradesh CM ) का नया चेहरा मिल गया है। भाजपा ने इस बार मामा की बजाय मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुना है। बीजेपी की विधायक दल की औपचारिक बैठक में शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव को सीएम घोषित किया गया है। 58 वर्षीय मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं।
Madhya Pradesh CM मोहन यादव के नाम पर अंतिम मुहर
विधायक दल की बैठक में बीजेपी ने राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाने का भी फैसला किया है। मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक जगदीश देवड़ा और रीवा सीट से विधायक राजेश शुक्ल डिप्टी सीएम होंगे। इससे पहले भाजपा आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक बनाकर सीएम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर अंतिम मुहर लगाया गया।
यह भी पढ़ें : निलंबित सांसद दानिश अली ने कहा – बसपा सुप्रीमों का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले गए थे। भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ 163 सीटें मिली थीं। इसके पहले छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय से आने वाले विष्णुदेव साय को सीएम चुनकर भारतीय जनता पार्टी ने तमाम सियासी जानकारों को चौंका दिया था। बता दें, मध्यप्रदेश में सीएम पद की रेस में शिवराज के अलावा कई दिग्गज शामिल थे। मोहन यादव के सीएम बनने के बाद अटकलें लगायी जा रही हैं कि शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में लाया जा सकता है।
राज्य के नए मुख्यमंत्री 58 वर्षीय मोहन यादव का राजनीतिक करियर 1984 में शुरू हुआ था। उन्होंने अपनी सियासी सफर शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से किया था। वह आरएसएस के भी सदस्य हैं। उन्होंने 2013 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था और लगातार तीसरे चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं।