द लोकतंत्र : सोनी टीवी के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ (Super Dancer 5) के ग्रैंड फिनाले में असम की प्रतिभाशाली डांसर आध्याश्री उपाध्याय ने एक नया इतिहास रच दिया है। 9 साल की इस ऊर्जावान कलाकार को पश्चिम बंगाल की सुकृति पॉल के साथ ‘जॉइंट विनर’ घोषित किया गया है। आध्याश्री ने अपनी कोरियोग्राफर प्रतीक्षा सुतार के साथ न केवल चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि ₹10 लाख की प्राइज़ मनी (दोनों विनर्स में समान रूप से बांटी गई) की भी हकदार बनीं।
हालांकि, आध्याश्री उपाध्याय की इस जीत से ज्यादा जिस बात ने करोड़ों देशवासियों का दिल जीता, वह है उनकी भावुक श्रद्धांजलि। असम की इस बेटी ने अपनी ऐतिहासिक जीत की ट्रॉफी किसी और को नहीं, बल्कि हाल ही में एक दुखद हादसे में जान गंवाने वाले मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग यानी उनके प्रिय ‘जुबीन मामा’ को समर्पित की। मुंबई से लौटने के बाद, इस नन्ही डांसर ने सबसे पहले गुवाहाटी के सोनापुर का रुख किया, जो जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार का स्थान था।
नम आंखों से ‘जुबीन मामा’ को समर्पित की जीत
अपनी ट्रॉफी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने पहुंची आध्याश्री ने नम आंखों से भावुक होते हुए कहा, “जुबीन मामा हमारे असम की शान थे। मुंबई आने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम जरूर जीतकर आओगी। उन्होंने जिसे भी ये बात कही है कि तुम बड़े बनोगे या जीतोगे, वो सच हुआ है।” आध्याश्री ने बताया कि जुबीन गर्ग ने उनसे ट्रॉफी लाने का वादा लिया था, जिसके बाद उन्हें यकीन हो गया था कि वह ही शो जीतेंगी। इस जीत को जुबीन गर्ग को समर्पित करके आध्याश्री ने उनके साथ किए गए अपने वादे को पूरा किया।
संघर्ष से भरा था ‘छोटी गोविंदा’ का सफर
असम के एक साधारण परिवार और छोटे, कच्चे घर से निकलकर मायानगरी मुंबई के मंच तक आध्याश्री का सफर आसान नहीं था। उनके परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, लेकिन उनके टैलेंट के आगे ये अभाव कभी बाधा नहीं बन पाया। उनका डांस करियर ढाई साल पहले ज़ी टीवी के ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5’ (DID) से शुरू हुआ था, जहां वह सेकंड रनर-अप रही थीं।
रेमो डिसूजा और शिल्पा शेट्टी हुए फैन
आध्याश्री की सबसे बड़ी खासियत उनका बेहतरीन ‘एक्सप्रेशन’ और मंच पर उनकी जबरदस्त ‘एनर्जी’ है। उनके चेहरे के हाव-भाव को देखकर शो के जजों ने उन्हें प्यार से ‘छोटी गोविंदा’ नाम दिया था।
शिल्पा शेट्टी, जो शो की जज हैं, वह शुरुआत से ही आध्याश्री की फैन रहीं। उन्होंने कई बार आध्याश्री को ‘मंच की रानी’ कहा और एक बार तो उन्हें गोद में उठाकर उनके कदम भी चूमे थे।
रेमो डिसूजा, जो ‘सुपर डांसर 5’ में गेस्ट जज बनकर आए थे, आध्याश्री की परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि वह खुद स्टेज पर पहुंच गए और आध्याश्री के पैर छूकर अपना सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने तभी भविष्यवाणी कर दी थी कि यह छोटी डांसर टॉप 5 में जरूर पहुंचेगी, जो बिल्कुल सही साबित हुई।
कोरियोग्राफर प्रतीक्षा सुतार की मेहनत
आध्याश्री की इस ऐतिहासिक जीत के पीछे उनके माता-पिता के संघर्ष के साथ-साथ उनकी कोरियोग्राफर प्रतीक्षा सुतार की अथक मेहनत और सही मार्गदर्शन शामिल है। प्रतीक्षा सुतार ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, “सारी मेहनत, सारी प्रार्थनाएं, बिना सोए बिताई गई सारी रातें, सब सार्थक हो गया। मेरा सपना सचमुच हकीकत में बदल गया।”
‘सुपर डांसर 5’ के फिनाले में कुल छह फाइनलिस्ट थे, लेकिन जजेस के ऐतिहासिक फैसले के बाद पहली बार दो कंटेस्टेंट्स, आध्याश्री और सुकृति पॉल को ‘जॉइंट विनर’ घोषित किया गया, जिसने डांस रियलिटी शो की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

