द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रशासनिक अधिकारी की बिटिया से कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक चाय वाले ने भरोसे का फायदा उठाकर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस की क्राइम टीम ने आरोपी सत्यम मिश्रा सही तीन आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
चायवाले ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता का लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के साइकायट्री विभाग में इलाज चल रहा था। अपने इलाज के लिए पीड़िता पिछले कुछ महीनों से हॉस्पिटल आती रहती थी। पीड़िता इस दौरान चाय पीने के लिए हॉस्पिटल के बाहर बनी एक चाय की दुकान पर जाती थी। चाय कि दुकान सत्यम मिश्रा नामक युवक चलाता था जिससे पीड़िता कि जान पहचान हो गयी थी।
जानकारी के मुताबिक बीते 5 दिसंबर को पीड़िता जब डॉक्टर से मिलकर बाहर आई तो वो चाय पीने पुनः सत्यम की दुकान पर गई। पीड़िता का फोन डिस्चार्ज था जिसे चार्ज करने के लिए उसने सत्यम से मदद मांगी। दुकान पर चार्जिंग पॉइंट न होने कि वजह से सत्यम ने पीड़िता को बताया कि उसकी जान-पहचान की एक एम्बुलेंस है, उसमें चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। चाय वाले सत्यम ने अपनी दुकान पर खड़े एक लड़के के साथ पीड़िता को फोन चार्जिंग पर लगाने के लिए भेज दिया। जहाँ वो अपना फोन वहां लगा वापस सत्यम की दुकान पर आ गई।
यह भी पढ़ें : भारत के संविधान से चलेगा कश्मीर, 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश
कुछ देर बाद जब पीड़िता ने अपना फोन सत्यम से मंगवाया तो एम्बुलेंस कहीं जा चुकी थी। सत्यम ने फोन करके एम्बुलेंस की लोकेशन ली और पीड़िता को लेकर निकल गया। सत्यम पीड़िता को लेकर आईटीओ चौराहा पहुंचा जहाँ एम्बुलेंस नहीं मिली लेकिन दो अन्य लड़के जो सत्यम के शागिर्द थे मिल गए और उन्होंने पीड़िता को वैगन आर कार में बिठाकर सफेदाबाद स्थित एक ढाबे पर ले गए। आरोप है कि ढाबे पर ही पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया गया और उसके बाद आरोपियों ने हाईवे पर लेजाकर उसका गैंगरेप किया। उसके बाद उसे मुंशीपुलिया लाकर छोड़ दिया जहाँ से पीड़िता अपने दोस्त के घर चली गयी।
पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की सूचना पुलिस को 10 दिसंबर को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की और 11 को आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चाय वाला सत्यम मिश्रा और उसके दो साथी मोहम्मद सुहैल और मोहम्मद असलम हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी, दो मोबाइल फोन और 19 हजार 830 रुपए की नगदी भी बरामद की है।