National

Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मुसलमान 11 बार राम नाम का जप करें – इंद्रेश कुमार

Ram Mandir: On the day of Ramlala's consecration, all Muslims should chant the name of Ram 11 times - Indresh Kumar

द लोकतंत्र : 22 जनवरी को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है। कई दशकों के इंतजार के बाद राम मंदिर ( Ram Mandir ) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। वहीँ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से एक खास अपील की। इंद्रेश कुमार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुसलमानों से 22 जनवरी को मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में ‘श्री राम, जय राम, जय जय राम’ का जाप करने को कहा है।

आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश में रहने वाले 99 प्रतशित मुसलमान और अन्य गैर-हिंदुओं का भारत से गहरा नाता है। उनका नाता आगे भी बना रहेगा, क्योंकि हमारे पुरखे एक ही थे। उन्होंने अपना धर्म जरूर बदला, लेकिन अपना देश नहीं।

यह भी पढ़ें : देवरिया का यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की अनोखी मुहीम

इंद्रेश कुमार, आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के मुख्य संरक्षक हैं और ‘राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर : ए कॉमन हेरिटेज’ नामक पुस्तक के विमोचन में यह अपील की। उन्होंने, इस्लाम, ईसाइयत, सिख या किसी भी अन्य धर्म का पालन कर रहे लोगों से शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के लिए अपने अपने धर्मस्थलों पर प्रार्थना कर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ने का आग्रह किया। इंद्रेश कुमार ने कहा, हमारे पुरखे एक ही थे, हमारी सूरत भी एक जैसी है, हमारी पहचान संबंधी आकांक्षाएं भी समान हैं। हम सभी का इसी देश से नाता है, हमारा विदेशियों से कोई लेना-देना नहीं है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं