National

Japan Earthquake : नए साल पर 7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान, सुनामी की चेतावनी

Japan Earthquake: Japan shaken by 7.5 magnitude earthquake on New Year, tsunami warning

द लोकतंत्र : Japan Earthquake नए साल की खुशियों के बीच 7.5 तीव्रता के भूकंप ने जापान के लोगों को डरा दिया है। पश्चिमी जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप के महसूस किए गए हैं। ये भूकंप के झटके नॉर्थ सेंट्रल जापान में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी है। लोगों से इशिकावा, निगाता, तोयामा और यामागाता प्रान्तों के तटीय इलाकों को जल्द से जल्द से छोड़ने के लिए कहा गया है।

जापान में बीते सप्ताह 28 दिसंबर को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जापान के कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी। जापान की वेदर एजेंसी के मुताबिक, इशिकावा प्रांत के पास समुद्र में लहरें 5 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं। हालाँकि प्रांत में वजीमा सिटी के कोस्ट के पास लहरें 1 मीटर तक ऊंची उठती हुई दिखाई दे रही हैं। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जापान के सरकारी चैनल NHK TV ने चेतावनी देते हुए बताया है कि समुद्र में लहरें 5 मीटर ऊपर तक उठ सकती हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह ऊंचे स्थानों पर चले जाएं. किसी सेफ जगह पर पहुंच जाएं और अलर्ट रहें।

यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मुसलमान 11 बार राम नाम का जप करें

बता दें, इससे पहले नवंबर की शुरुआत में नेपाल में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। 3 नवंबर को पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण 150 से ज्यादा लोगों ने जानें गंवा दी थीं और कई लोग घायल हुए थे।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं