National

Ram Mandir : 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला

Ram Mandir: Government offices will remain closed for half the day on January 22, know why this decision was taken

द लोकतंत्र : 22 जनवरी की तारीख भारतीय जनमानस के लिए बेहद अहम् है। जन जन के जेहन में बसे राम ( Ram Mandir ) अयोध्या धाम में बन रहे अपने भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किये जायेंगे। राम मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और पूरी अयोध्या नगरी राम के स्वागत को आतुर है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए केंद्र सरकार ने सरकारी दफ्तरों को आधे दिन बंद रखने का निर्देश जारी किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को आधे दिन के लिए सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

Ram Mandir : सरकार ने बताया क्यों बंद रहेंगे सरकारी कामकाज

सरकार ने अपने आदेश में कहा, ‘अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। सरकारी कर्मचारी भी इस उत्सव में भाग ले सकें इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर दो बजकर 30 मिनट तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Ayodhya : लोगों के अंधेरे जीवन में उजाला भरने गाँव गाँव जाएगा सचल नेत्र परीक्षण वाहन

बता दें, जनभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तर आधे दिन के लिए बंद किये जाएँ। वहीँ, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले ही सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

पीएम मोदी ने राम मंदिर पर स्पेशल डाक टिकट किया जारी

इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक जारी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम, सीता और रामायण का महात्मय समय, समाज, जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से परे हैं। ये हर किसी को जोड़ते हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी की तस्वीर हैं। टिकटों के डिजाइन में राम मंदिर, मंगल भवन अमंगल हारी चौपाई, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के अंदर और आस-पास की मूर्तियों को दर्शाया गया है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं