Politics

‘सीट शेयरिंग’ को लेकर नहीं बन पा रही बात, फारुक अब्दुल्ला ने जताई I.N.D.I.A गठबंधन में टूट की आशंका

Talks are not being made regarding 'seat sharing', Farooq Abdullah expressed fear of break in I.N.D.I.A alliance

द लोकतंत्र : एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है वहीं I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी बात नहीं बन पाई है। विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। वहीं आज समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल को 07 सीटें देकर उनके साथ गठबंधन पक्का कर लिया है।

फारूक अब्दुल्ला ने जताई I.N.D.I.A गठबंधन में टूट की आशंका

बता दें, बीते साल 19 दिसंबर 2023 को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में ज्यादातर दलों ने कहा था कि वह जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे देंगे। हालांकि अभी तक गठबंधन दलों की सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच गठबंधन में जुड़े वरिष्ठ नेताओं ने सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर नसीहत दी। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले पर कहा कि अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति नहीं बनी तो इंडिया गठबंधन के लिए यह खतरे की तरह होगा। संभव है कुछ सदस्य एक अलग समूह बनाने कोशिश करें।

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवेश के लिए पास जरूरी, क्यूआर कोड से पहचान के बाद ही एंट्री

फारुक अब्दुल्ला ने कहा, ‘सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो गठबंधन के लिए खतरा है। इसे समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। यह संभव है कि कुछ दल अलग गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं, जो मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है। अभी भी समय है।

सपा और रालोद आए साथ, कांग्रेस से नहीं बनी बात

सीट शेयरिंग को लेकर उत्तर प्रदेश में हालात अलग हैं। इंडिया गठबंधन से इतर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी की मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं में सीटों को लेकर सहमति भी बन गई है। आरएलडी सात से आठ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो अहम बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि सीटों की संख्या को लेकर दोनों दलों के मध्य कोई सहमति नहीं बनी है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर