द लोकतंत्र : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों न्याय यात्रा ( NYAY YATRA ) निकाल रहे है। बंगाल में कथित तौर पर उनके काफिले पर बुधवार (31 जनवरी, 2023) को हमला होने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक़ मालदा जिला के लभा पुल के पास न्याय यात्रा देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी हुई थी। न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी एक बस पर सवार थे। उनके साथ क़ाफ़िले में ब्लैक एसयूवी भी चल रही थी। ब्लैक एसयूवी के पीछे का पूरा शीशा टूट कर बिखर गया।
NYAY YATRA में पत्थर मारकर एसयूवी का शीशा तोड़े जाने की आशंका
कांग्रेस के नेताओं ने इसे बड़ी सुरक्षा चूक करार दिया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कि भीड़ में से किसी ने पीछे से पत्थर फेंका हो जिसकी वजह से शीशा टूट गया।
प्रत्यक्षदर्शी पुलिस कर्मियों के मुताबिक़, राहुल की न्याय यात्रा कटिहार से जैसे ही बंगाल में प्रवेश हुई तब गांधी बस की छत पर थे और वहीं पर फ्लैग ट्रांसफर से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही थी। इस दौरान भीड़ बहुत ज़्यादा थी। स्थानीय पुलिस के एक कर्मचारी ने एक अखबार से बताया कि राहुल गांधी की ब्लैक एसयूवी के पीछे भारी भीड़ थी। और भीड़ के प्रेशर के चलते राहुल की काली टोयोटा कार के पीछे का कांच फूट गया।
यह भी पढ़ें : जातिगत जनगणना पर नीतीश कुमार ने राहुल को लपेट लिया, कहा झूठा क्रेडिट ले रहे
टीएमसी चीफ और सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया था कि बंगाल में प्रस्तावित न्याय यात्रा के बारे में कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई जानकारी मुहैया नहीं करायी गई थी। सुरक्षा दृष्टिकोण से पश्चिम बंगाल के प्रशासन ने राहुल गांधी को मालदा जिले के Bhaluka Irrigation Bungalow में रुकने की इजाजत नहीं दी थी। कांग्रेस को इसी वजह से अपने निर्धारित शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ा था।