द लोकतंत्र : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED का डंडा चला है। हेमंत अगले 15 दिनों तक रांची में ED की कस्टडी में रह सकते हैं। तकनीकी तौर पर ED ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया जिसके बाद गठबंधन ने उन्हीं के करीबी चंपई सोरेन को राज्य की कमान दे दी। इससे पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम भी सीएम की रेस में था, लेकिन उनके नाम पर आंतरिक सहमति नहीं बन पायी।
हेमंत सोरेन से ज़मीन घोटाले मामले पर पूछ्रताछ चल रही थी
बता दें, जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन ईडी के निशाने पर थे। सत्तारूढ़ गठबंधन ने नए नेता का चुनाव कर सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांगा गया। विधायक दल ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुना है। चंपई सोरेन सरायकेला सीट से विधायक हैं और इस समय परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी फैसले को लेकर ओवैसी ने जताई आशंका, कहीं काशी में भी ना दोहरा दिया जाये ‘छह दिसंबर 1992’ कांड
ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को ही 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे. ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। उनसे बुधवार को दिन के डेढ़ बजे से उनके कांके रोड स्थित आवास पर पूछताछ चल रही थी। सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला कर लिया है।