द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 के रण में उतरने से पहले ही इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के ऊपर हार की हताशा नज़र आने लगी है। एक तरफ़ जहां गठबंधन के साथी धीरे धीरे किनारा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ सीट बँटवारे को लेकर भी विपक्षी दल एकमत नहीं हो पा रहे। वहीं, आज राज्यसभा में मल्लीकार्जून खड़गे ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर बीजेपी नेता खुश हो गए।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का वह बयान शेयर करना शुरू कर दिया है जिसमें खरगे कह रहे हैं – आप करिए, आपके पास बहुमत है। पहले 330 और 340 सीट की बात करते थे और अब तो 400 पार हो रहा है। इतना सुनते ही बीजेपी सांसद खुश हो गए।
दरअसल, शुक्रवार को राज्यसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘अबकी बार 400 पार’ नारे के साथ भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘आपका तो बहुमत है, और अबकी बार तो 400 पार हो रहा है।’ हालाँकि कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्टीकरण देने की कोशिश की लेकिन भाजपा नेताओं ने ख़ुशी ज़ाहिर करना नहीं छोड़ा और ताली बजाते रहे।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस और तृणमूल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर राहुल का बड़ा बयान, क्या इंडिया गठबंधन छोड़ेंगी ममता
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि जो लोग तालियां बजा रहे हैं वो मोदी की कृपा से आये हैं। अपने दम पर चुनकर आएं तब मुझे बताना। ये सभी मोदी जी के आशीर्वाद से आए हैं और इनका काम ही यही है। इसी बीच पियूष गोयल खड़े हुए और बोले कि आज खड़गे जी ने सत्य कहा है और सत्य के अलावा कुछ नहीं कहा है।