National

Ayodhya : 11 को रामलला के दर्शन करेगी सीएम योगी की कैबिनेट, टल गया था 1 फरवरी का कार्यक्रम

Ayodhya: CM Yogi's cabinet will visit Ramlala on February 11, the program of February 1 was postponed

द लोकतंत्र : Ayodhya धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भक्तों की भारी भीड़ प्रभु राम के दर्शन को पहुँच रही है। हर रोज़ राम दरबार में हाज़िरी लगाने वाले भक्तों की संख्या लाखों में दर्ज की जा रही है। वहीं, अब योगी कैबिनेट भी अयोध्या धाम में दर्शन करने जाएगी। संभवतः 11 फरवरी को योगी सरकार का पूरा मंत्रिमंडल राम दरबार में हाज़िर होगा।

बता दें, इसके पूर्व 1 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल रामलला के दर्शन को जाने वाला था लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम को टाल दिया गया था। अब 11 फरवरी को राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य तथा भाजपा और उनके सहयोगी दलों के विधायक रामलला के दर्शन करने 11 फरवरी को अयोध्या जाएंगे।

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने बताया कि अब कैबिनेट और विधानसभा के ज्यादातर सदस्य 11 को दर्शन करने के लिए आएंगे। दर्शन के बाद सभी विशिष्टजनों को अयोध्या में भोज भी दिया जाएगा।

Ayodhya धाम में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़

दरअसल, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए भी खोल दिए गए। देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों राम भक्त राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक़ हर दिन 2 लाख से अधिक भक्त रामलला के दरबार में अपनी हाज़िरी दर्ज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले – मोदी सरकार ने लोकतंत्र को खोखला कर दिया

अयोध्या में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को क्राउड मैनेजमेंट हेतु पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम योगी ने साफ कहा है कि राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और जन्मभूमि पथ पर जहां भी दर्शनार्थी हों कतारबद्ध खड़े हों, भीड़ न लगे। सीएम योगी ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु कतार चलायमान रहें और बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं का विशेष ध्यान दिया जाए।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं