द लोकतंत्र : टीवी के पॉपुलर शो रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का मौजूदा ट्रैक पूरी तरह से ईशानी और उसकी हरकतों के इर्द-गिर्द घूम रहा है। ईशानी अपनी हरकतों से परिवार के लोगों का जीना हराम कर चुकी है और अनुपमा उसे बार-बार जलील कर रही है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आती।
शो में अब तक यह देखने को मिला है कि ईशानी और राजा के बारे में कोठारी और शाह परिवार के लोगों को पता चल जाता है, जिसके बाद घर में काफी हंगामा मच जाता है। हालांकि, अपकमिंग एपिसोड में एक ऐसी तबाही आने वाली है, जो शाह हाउस में नया संकट खड़ा कर देगी।
ईशानी की प्राइवेट तस्वीरें हुईं लीक
जल्द ही ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में एक बेहद चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है।
मैसेज से खुलासा: हंगामा होने के कुछ समय बाद ईशानी को एक मैसेज आता है। इस मैसेज में उसे अपनी प्राइवेट फोटो देखने को मिलती है, जिसे देखकर वह दंग रह जाती है।
ब्लैकमेलिंग: अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक शख्स इन लीक हुई फोटोज के जरिए ईशानी को खूब ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है।
ईशानी का सदमा: अपनी प्राइवेट तस्वीरें सार्वजनिक होने के डर से ईशानी सहम जाएगी।
ब्लैकमेलिंग से डरकर खा लीं नींद की गोलियां
ब्लैकमेलिंग और बदनामी के डर से ईशानी एक बेहद खतरनाक कदम उठा लेती है।
आत्मघाती कदम: मानसिक तनाव और डर की वजह से ईशानी नींद की गोलियां (Sleeping Pills) खा लेती है, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ जाती है।
अस्पताल में भर्ती: गंभीर हालत में उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। ईशानी का यह कदम शाह हाउस पर मुसीबतों का नया पहाड़ तोड़ देगा। अब देखना होगा कि अनुपमा कैसे ईशानी को बचाती है और इन ब्लैकमेलर्स को सबक सिखाती है।
ईशानी का किरदार निभा रहीं हैं अक्षिता वात्स्यायन
शो में ईशानी की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस का रियल नेम अक्षिता वात्स्यायन है। इससे पहले, यह कैरेक्टर विदुषी तिवारी ने निभाया था।
अक्षिता का अनुभव: ‘अनुपमा’ में अपनी एंट्री पर अक्षिता वात्स्यायन ने कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा क्योंकि ये सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि एक इमोशन है जो इतने सारे लोगों को जोड़ता है।”
पिछला काम: अनुपमा से पहले अक्षिता ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है, जिनमें से एक स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये हैं चाहतें’ भी है।

