Advertisement Carousel
Politics

लालटेन युग ख़त्म अब विकास की रोशनी चाहिए, बिहार में पीएम मोदी का RJD-Congress पर तीखा वार

The era of lanterns is over, now we need the light of development: PM Modi's scathing attack on RJD-Congress in Bihar

द लोकतंत्र/ पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को मुज़फ़्फ़रपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने लालू यादव के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि बिहार को लालटेन युग में रखने वाले लोग अब विकास की बात कर रहे हैं, जबकि असल में उन्होंने राज्य को अपराध, भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन की ओर धकेला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार बिहार को विकास, बिजली, कानून व्यवस्था और रोजगार के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे बिजली देने की बात कैसे कर सकते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि NDA की प्राथमिकता बिहार की प्रगति और गौरव की पुनर्स्थापना है। उन्होंने कहा, बिहार का गौरव बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली और संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाना, यही हमारा संकल्प है। जब भारत दुनिया में ज्ञान और विज्ञान की ताकत था, तब उसमें बिहार की भूमिका सबसे बड़ी थी। आज जब भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है, तब बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने RJD और कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वे किसी उद्योग को जमीन कैसे देंगे? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे बिजली देने की बात कैसे कर सकते हैं? मोदी ने कहा कि विकास के लिए उद्योग चाहिए, उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज जरूरी है लेकिन विपक्ष के शासन में यह सब असंभव था। उन्होंने तंज कसा, जिन्होंने रेल को लूटा, भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए, क्या वे कानून का राज ला सकते हैं?

NDA की सरकार में कानून का शासन है, अपराध पर नकेल कसी गई है

प्रधानमंत्री ने RJD शासन के दौरान बढ़ते अपराधों का उदाहरण देते हुए 2001 के मुज़फ़्फ़रपुर के गोलू अपहरणकांड की याद दिलाई। उन्होंने कहा, आप उस दौर को नहीं भूल सकते जब 40 हजार रुपये के लिए अपहरण होते थे। एक छोटे बच्चे को अपराधियों ने अगवा किया, फिरौती मांगी और जब पैसे नहीं मिले तो उसकी हत्या कर दी। यह था RJD का जंगलराज। मोदी ने कहा कि NDA की सरकार में कानून का शासन है, अपराध पर नकेल कसी गई है और गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है।

मोदी ने कहा, जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां भ्रष्टाचार और परिवारवाद हावी हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं मिलता। NDA सरकार ने बिहार को अंधेरे से निकालकर विकास की रोशनी दी है, और अब बिहार को फिर पीछे नहीं जाने देंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर