Advertisement Carousel
Chhattisgarh News National

PM मोदी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ, CM विष्णुदेव साय ने किया तैयारियों का निरीक्षण

PM Modi will inaugurate Chhattisgarh State Festival, CM Vishnudev Sai inspected the preparations.

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर रजत जयंती समारोह के लिए तैयार है। इस बार राज्योत्सव केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि राज्य की उपलब्धियों, पहचान और भावी दृष्टि को प्रदर्शित करने वाला व्यापक आयोजन बनने जा रहा है। एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचकर इस भव्य समारोह का शुभारंभ करेंगे। उनके दौरे को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। CM विष्णुदेव साय ने इस बाबत तैयारियों का जायज़ा लिया।

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण – सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जो लगभग ढाई घंटे तक चली। बैठक में सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट, वीआईपी मूवमेंट, अतिथि स्वागत, कार्यक्रम संचालन और जनसुविधाओं की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री साय ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ प्रवास ‘सुरक्षित, सुव्यवस्थित और प्रभावशाली’ होना चाहिए, साथ ही जनता और आम अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित विभागों को समयबद्ध और जिम्मेदार भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि रजत जयंती केवल उत्सव नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रगति, संस्कृति, परंपरा और संकल्पों का सम्मान है। प्रधानमंत्री राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी देखेंगे और जनजातीय समाज, महिलाओं और युवाओं से संवाद करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, बड़े पैमाने पर तैनाती

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा को लेकर बहुस्तरीय व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजधानी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा तैयारियों को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है। लगभग 20 आईपीएस अधिकारी, 100 से अधिक ASP और DSP स्तर के अधिकारी, तथा करीब 5000 पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी, सादे वेश में पुलिसकर्मियों की तैनाती और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की जा रही हैं।

नई सुरक्षा योजना के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके अलावा, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तकनीकी निगरानी प्रणाली और कंट्रोल रूम को भी हाई-अलर्ट पर रखा गया है।

ट्रैफिक और पार्किंग के लिए विशेष प्रबंध

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एक नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक नवा रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। आम नागरिकों की सुविधा के लिए 16 निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जहाँ से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए 100 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और समय से पहले पहुंचें।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम निर्धारित

कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 9:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से संवाद करेंगे, इसके बाद ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन, नए विधानसभा भवन और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर बाद वे राज्योत्सव समारोह का औपचारिक शुभारंभ करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं