National

Bharat Ratna : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर किसने क्या प्रतिक्रिया दी, जानिए

Know who reacted to senior BJP leader Lal Krishna Advani receiving Bharat Ratna.

द लोकतंत्र : भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 वर्ष की उम्र में देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, वे हमारे समय के सबसे सम्मानित स्टेट्समैन हैं। देश के विकास के लिए उनका योगदान कोई भूल नहीं सकता।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। स्वयं लालकृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न मिलने पर भावुक होकर कहा- मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ भारत रत्न स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है। यह न सिर्फ एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों के लिए भी सम्मान है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करने की कोशिश की।

Bharat Ratna मिलने पर सीएम योगी ने जताया हर्ष, बोले – आडवाणी जी ने शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित किए हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा किए गए प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता झलकती है। आडवाणी जी ने अपने राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित किए हैं। यह पुरस्कार उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मानित करने वाला है।

शिवसेना ( उद्धव गुट) ने भी किया फ़ैसले का स्वागत

वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और पूछा कि बालासाहेब ठाकरे और सावरकर को अभी तक भारत रत्न से क्यों नहीं सम्मानित किया गया। शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा, हमें अभी पता चला कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने हमेशा विनम्रता की राजनीति की और सभी को एक साथ लाने की कोशिश की, लेकिन वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न कब मिलेगा?

कांग्रेस ने भी दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडवाणी को भारत रत्न देने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह यादव ने दिया ओवैसी को ऑफर, बोले – अच्छे कैंडिडेट बताएं हम टिकट दिलवा देंगे

ओवैसी ने कहा कब्रों को सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल किया गया

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आडवाणी को भारत रत्‍न द‍िए जाने की घोषणा पर तंज कसा। ओवैसी ने सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न के हकदार हैं। हिंसा में जान गंवाने वाले भारतीयों की कब्रों को सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल किया गया।

अखिलेश बोले – यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं