द लोकतंत्र : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने आज जनपद देवरिया (Deoria) में भाजपा की डबल इंजन सरकार सवाल उठाते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज ख़त्म हो चुकी है और जंगलराज चल रहा है। मनीष सिंह ने कहा कि सरकार के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत से जेल के भीतर हत्याएं हो रहीं हैं।
दरअसल, फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में हुए वीभत्स हत्याकांड में जेल में बंद अभियुक्त अमरनाथ तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक आरोपी अमरनाथ तिवारी अपने बेटे पवन तिवारी के साथ जिला कारागार में बंद था। आरोपियों की मौत पर परिवार ने सवाल उठाया है और जाँच की माँग की है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में भाजपा के स्थानीय नेता और सरकार दोनों सच छुपाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल अक्टूबर में संपत्ति विवाद में हुए इस वीभत्स हत्याकांड ने जहाँ पूरे जिले के लोगों को हिला कर रख दिया था, वहीं सदर विधायक ने इसे जातीय हिंसा का रूप दे कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते थे। हालाँकि परिवार और समाज के लोगों की जागरूकता व सत्यनिष्ठा ने उनके ख़तरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था। सपा प्रवक्ता ने कहा कि, उक्त हत्याकांड में जेल में बंद अमरनाथ तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत साज़िश की तरफ़ इशारा करती है।
यह भी पढ़ें : जयराम रमेश ने किया क्लीयर, I.N.D.I.A गठबंधन सिर्फ़ लोकसभा 2024 के लिए
बता दें शनिवार की शाम को जेल में अचानक अमरनाथ तिवारी की कथित तौर पर तबीयत खराब हो गई थी। जेल कर्मी इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सपा प्रवक्ता ने कहा कि अमरनाथ तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जाँच होनी चाहिए।