Politics

मायावती के लिये खुला है NDA का दरवाजा, संजय निषाद के बयान से यूपी में सियासी हलचल बढ़ी

NDA's door is open for Mayawati, Sanjay Nishad's statement increased political stir in UP

लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां सभी सियासी दल अपने अपने समीकरण बना रहे हैं वहीं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के एक बयान ने यूपी की सियासी तापमान को बढ़ा दिया है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया ने जब उनसे बसपा सुप्रीमों मयावती को साथ लाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि देखिए हमारी नीति से जो भी सहमत होकर आएगा हम उनका स्वागत करेंगे।

संजय निषाद ने कहा – बहन जी ने दलितों और पिछड़ों के अवाज उठाई है

संजय निषाद ने कहा कि बहन जी ने दलितों और पिछड़ों के अवाज उठाई है। आज जो काम काशीराम के अधूरे हैं उन्हें सीएम योगी और पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब काशीराम आए तो हर जाति और हर धर्म का नेतृत्व रहा है। उनके जो अधूरे सपने थे तो वो भी हमारे द्वारा पूरे किए जा रहे हैं। हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है। हम जनता को आगे बढ़ा रहे हैं।

बता दें, पूर्व में बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक करते हुए साफ कर दिया था कि वह लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगी। वह इंडी अलायंस का हिस्सा नहीं बनी हैं। वहीं, संजय निषाद के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। संभावना जतायी जा रही है कि NDA मायावती को साथ लाने के लिए राज़ी कर ले।

यह भी पढ़ें : यूपी एटीएस ने ISI के लिए काम कर रहे शख़्स को पकड़ा, मेरठ से हुई गिरफ़्तारी

वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में फ़िलहाल सपा, कांग्रेस और रालोद I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं। एनडीए में बीजेपी के साथ अपना दल (एस), सुभासपा और निषाद पार्टी शामिल हैं। ऐसे में अगर बसपा NDA के साथ आती है तो यूपी में खेल एकतरफ़ा हो जाएगा। इसके पहले भी लोकसभा चुनाव में मायावती अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन कर चौंका चुकीं हैं।

एक दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारत सरकार से पार्टी के संस्‍थापक कांशीराम को जल्द से जल्द ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित करने की मांग की है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर