द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां सभी सियासी दल अपने अपने समीकरण बना रहे हैं वहीं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के एक बयान ने यूपी की सियासी तापमान को बढ़ा दिया है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया ने जब उनसे बसपा सुप्रीमों मयावती को साथ लाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि देखिए हमारी नीति से जो भी सहमत होकर आएगा हम उनका स्वागत करेंगे।
संजय निषाद ने कहा – बहन जी ने दलितों और पिछड़ों के अवाज उठाई है
संजय निषाद ने कहा कि बहन जी ने दलितों और पिछड़ों के अवाज उठाई है। आज जो काम काशीराम के अधूरे हैं उन्हें सीएम योगी और पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब काशीराम आए तो हर जाति और हर धर्म का नेतृत्व रहा है। उनके जो अधूरे सपने थे तो वो भी हमारे द्वारा पूरे किए जा रहे हैं। हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है। हम जनता को आगे बढ़ा रहे हैं।
बता दें, पूर्व में बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक करते हुए साफ कर दिया था कि वह लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगी। वह इंडी अलायंस का हिस्सा नहीं बनी हैं। वहीं, संजय निषाद के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। संभावना जतायी जा रही है कि NDA मायावती को साथ लाने के लिए राज़ी कर ले।
यह भी पढ़ें : यूपी एटीएस ने ISI के लिए काम कर रहे शख़्स को पकड़ा, मेरठ से हुई गिरफ़्तारी
वहीं, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में फ़िलहाल सपा, कांग्रेस और रालोद I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं। एनडीए में बीजेपी के साथ अपना दल (एस), सुभासपा और निषाद पार्टी शामिल हैं। ऐसे में अगर बसपा NDA के साथ आती है तो यूपी में खेल एकतरफ़ा हो जाएगा। इसके पहले भी लोकसभा चुनाव में मायावती अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन कर चौंका चुकीं हैं।
एक दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भारत सरकार से पार्टी के संस्थापक कांशीराम को जल्द से जल्द ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग की है।