Advertisement Carousel
Chhattisgarh News National

25 साल का छत्तीसगढ़: CM विष्णु देव साय बोले- नये सफ़र की शुरुआत, विकास हर घर तक पहुँचेगा

25 years of Chhattisgarh: CM Vishnu Dev Sai said – a new journey has begun, development will reach every home.

द लोकतंत्र/ रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर राजधानी रायपुर में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रदेशवासियों की समृद्धि, खुशहाली और उन्नति की कामना की।

उन्होंने कहा कि यह दिन न सिर्फ राज्य की स्थापना का स्मरण है, बल्कि गर्व, आत्मसम्मान और प्रदेश की अनूठी सांस्कृतिक पहचान का उत्सव भी है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी राज्य की संस्कृति, मातृशक्ति और सम्मान की प्रतीक हैं और उनके आशीर्वाद से ही प्रदेश ने 25 वर्षों में विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं।

छत्तीसगढ़ महतारी को नमन, संस्कृति और संघर्ष को सलाम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ खेती-किसानी, संस्कृति और संघर्ष की धरती है, और यहां की लोकपरंपराएं, आदिवासी संस्कृति और ग्रामीण जीवनशैली राज्य की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, आदिवासी कल्याण और औद्योगिक प्रगति जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुंचाना है, ताकि कोई भी वर्ग पीछे न रह जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास, रोजगार सृजन, आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने आदिवासी समाज के संरक्षण और उन्नति का भी जिक्र किया और कहा कि यह सरकार जनजातीय समाज की पहचान और परंपराओं को सुरक्षित रखते हुए उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। महिला सुरक्षा, आर्थिक स्वावलंबन और उद्यमिता को भी सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख स्थान दिया गया है।

प्रधानमंत्री के आगमन ने बढ़ाई उत्साह की लहर

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि नए संकल्पों का समय है। खास बात यह रही कि स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भी हुआ, जिसे मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए सौभाग्यपूर्ण और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

समारोह में विधायकों, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में उपस्थित जनता ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने संपूर्ण आयोजन को उत्सवमय बना दिया और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 25 वर्षों की विकास यात्रा संघर्ष, मेहनत और गर्व से भरी रही है, और अब प्रदेश नए उत्साह, नई ऊर्जा और बड़े सपनों के साथ अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में अपनी मजबूत और समृद्ध पहचान स्थापित करेगा।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं