Politics

Jharkhand : फ्लोर टेस्ट की कसौटी पर परखी जाएगी चंपई सरकार की बहुमत, हैदराबाद से रांची लौटे JMM-कांग्रेस विधायक

Jharkhand: Champai government's majority will be tested on the basis of floor test, JMM-Congress MLAs return to Ranchi from Hyderabad.

द लोकतंत्र : Jharkhand सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) सरकार को अपना बहुमत साबित करने के लिए आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरना है। फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार रात को गठबंधन के सभी विधायक जिन्हें हैदराबाद भेजा गया था, वे रांची लौट आए हैं। दो चार्टर्ड प्लेन से 36 विधायकों को रांची लाया गया है। झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने से पहले दावा किया था कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। सर्किट हाउस से 43 विधायकों के समर्थन वाला वीडियो जारी किया था।

Jharkhand में चंपई सोरेन आज साबित करेंगे बहुमत

हालाँकि, विश्वास मत से गुजरने की राह काफ़ी कठिन है क्योंकि एक ओर विधायकों को अपने पाले में करने को लेकर जहां जोड़-तोड़ किया जा रहा है, समीकरण साधे जा रहे हैं तो वहीं जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने चंपई सोरेन सरकार को समर्थन नहीं करने का फ़ैसला लिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे चंपई सरकार को समर्थन नहीं करेंगे। वे विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान तटस्थ रहेंगे।

साहिबगंज से विधायक लोबिन हेंब्रम भी नाराज़ चल रहे हैं एवं एक सभा के दौरान वे झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होने की बात भी कह चुके हैं ऐसे में आज फ्लोर टेस्ट में वो चंपई सोरेन का साथ देंगे इसमें संशय है। हालाँकि उन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन देने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें : वजूखाने के ASI सर्वे को लेकर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई

विश्वास मत हासिल करने के लिए चंपई सोरेन सरकार काफ़ी ऐतिहात बरत रही है। रविवार रात हैदराबाद से सभी विधायक विशेष विमान से रांची वापस लौटने पर भी उन्हें एसी बस में बैठाकर सीधे निर्मल चौक के निकट स्थित सर्किट हाउस ले जाया गया। मंत्री आलमगीर आलम खुद सारे विधायकों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे। आलमगीर आलम ने खुद सारे विधायकों को बस में बिठाकर सर्किट हाउस के लिए रवाना गया, उसके बाद ही वे एयरपोर्ट से निकले।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर