द लोकतंत्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की बात सुनकर विश्वास हो गया कि लंबे अरसे तक इन्होंने वहां (विपक्ष) में बैठने का संकल्प ले लिया।
लोकसभा में बोले पीएम – जनता विपक्ष को जवाब देगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं। उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां रहने का संकल्प ले लिया है। आप कई दशक तक जैसे यहां (सत्ता में) बैठे थे, वैसे ही कई दशक वहां (विपक्ष) बैठने का आपका संकल्प ले लिया है। जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है।
उन्होंने कहा, आप (विपक्ष) लोग जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी। आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी ऊंचाई पर जाएंगे और दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।
पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि जनता विपक्ष को जवाब देगी। उन्होंने कहा, हर बार की तरह आपने (विपक्ष) लोगों को निराश किया। नेता तो बदल गए, लेकिन पुरानी बातें ही करते रहते हैं। चुनावी साल था तो कुछ मेहनत करते। कुछ नया निकालते विपक्ष की इस हालत की जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने विपक्ष को आगे बढ़ने नहीं दिया। संसद नहीं चलने दी गई। ऐसा करके विपक्ष, संसद और देश का नुकसान किया गया। देश को स्वस्थ और अच्छे विपक्ष की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, CJI बोले – ऐसी हरकत के लिए तो उस पर मुकदमा चलना चाहिए
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि अधीर बाबू की हालत हम देख रहे हैं, लेकिन परिवारवाद की सेवा तो करनी होती है। मल्लिकार्जुन खरगे तो इस सदन से उस सदन शिफ्ट हो गए। गुलाम नबी आजाद तो पार्टी से शिफ्ट हो गए। एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई है।