Politics

पीएम मोदी के 400 सीटें जीतने के दावे पर विपक्ष ने कहा – हर किसी को सपने देखने का अधिकार

On PM Modi's claim of winning 400 seats, the opposition said - everyone has the right to dream.

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौड़व विश्वास जताया कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से अधिक और बीजेपी को कम से कम 370 सीट पर जीत हासिल होगी। पीएम मोदी के दावे पर जहां सत्ता पक्ष ने हर्ष जताया वहीं विपक्ष ने पीएम के दावे को अतिशयोक्तिपूर्ण और सपना करार दिया।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता जॉन ब्रिटास ने भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 370 सीट जीतने के प्रधानमंत्री के दावे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, इस देश में हर किसी को सपने देखने का अधिकार है। प्रधानमंत्री को भी 400 या 500 सीटों का सपना देखने का अधिकार है। लेकिन वास्तविकता अलग है। देश की जनता किसी और के सपनों से प्रभावित होने के बजाय अपनी दिशा स्वयं तय करेगी।

पीएम मोदी का दावा – एनडीए को 400 से ज्‍यादा सीटें म‍िलेंगी

बता दें, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा भरोसा जताया है क‍ि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें और एनडीए को 400 से ज्‍यादा सीटें म‍िलेंगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा क‍ि विपक्षी दल के सदस्यों के बयानों से उनको विश्वास हो गया है कि उसने अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है।

विपक्ष ने कहा – पीएम की बातें अतिशयोक्ति, वह चुनाव से डरते हैं

प्रधानमंत्री के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता बिनॉय विश्वम ने कहा, प्रधानमंत्री की यह अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी ही दिखाती है कि वह जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, वह चुनाव से डरते हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, उन्हें पूरा यकीन है कि लोग उनको ध्यान में रखकर फैसला सुनाएंगे क्योंकि उनकी सरकार निकम्मी और विश्वासघाती रही है। यह एक ऐसी सरकार है जो अपने वादे भूल गई। एक ऐसी सरकार जिसने केवल देश और इसकी धर्मनिरपेक्ष साख को नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी को इतना अहंकारी भाषण शोभा नहीं देता, पीएम के धन्यवाद प्रस्ताव पर सांसद दानिश अली की प्रतिक्रिया

वहीं कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में 370 का आंकड़ा हासिल करने से चूक गई, तो क्या वह शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, अगर वे 370 का आंकड़ा नहीं छूते तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले जवाब देना चाहिए। बीजेपी का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा है।

दानिश अली बोले – शायद उन्हें ईवीएम के कारण इतना आत्मविश्वास है

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित लोकसभा सदस्य दानिश अली ने मोदी के 400 सीट जीतने के दावे का जिक्र करते हुए कहा कि इससे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा होता है। दानिश ने कहा, शायद उन्हें ईवीएम के कारण इतना आत्मविश्वास है? उन्हें कम से कम पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। उनका अहंकार 2024 में टूट जाएगा।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर