द लोकतंत्र : टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर और मॉडल गौरव खन्ना इन दिनों सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं। उन्हें शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में गिना जा रहा है। गौरव खन्ना टीवी की दुनिया के सुपरस्टार हैं और उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के विनर की रेस में सबसे आगे देखा जा रहा है। यहां तक कि कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि इस सीजन के विजेता गौरव ही बनेंगे।
ऐसे में फैंस उनसे जुड़ी छोटी-बड़ी हर डिटेल जानना चाहते हैं। तो चलिए, इस आर्टिकल के जरिए गौरव खन्ना के शिक्षा, करियर, शादी और नेटवर्थ से जुड़ी सारी डिटेल्स जानते हैं:
गौरव खन्ना: शिक्षा और शुरुआती करियर
गौरव खन्ना का जन्म कानपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। अभिनय की दुनिया में आने से पहले उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत थी:
स्कूलिंग: उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर से पूरी की।
शिक्षा: एक्टर ने मुंबई से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की।
पहली नौकरी: पढ़ाई पूरी करने के बाद गौरव ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले एक साल तक एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया था।
टेलीविजन पर हिट शोज का सफर
आईटी की नौकरी छोड़कर, गौरव ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और एक लंबा तथा सफल सफर तय किया:
डेब्यू और शुरुआती सफलता: गौरव ने छोटे पर्दे पर कदम ‘भाभी’ (भुवन सरीन) सीरियल के जरिए रखा था। इसके बाद उन्हें 2000 के दशक के टॉप शो ‘कुमकुम’ (शरमन) में काम करने का मौका मिला।
लीड रोल में पहचान: 2007 में वह बतौर लीड एक्टर ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ (रूहान ओबेरॉय) में नजर आए।
यामी गौतम के साथ काम: 2009 में उन्हें ‘ये प्यार ना होगा कम’ (अबीर बायपेयी) में देखा गया, जहां उनके साथ यामी गौतम ने काम किया था।
अन्य हिट शोज: गौरव ने ‘जीवनसाथी’, ‘सीआईडी’ (इंस्पेक्टर कविन), ‘ब्याह हमारी बहू का’, ‘प्रेम या पहेली-चंद्रकांता’ और ‘हाजिर जवाब बिरबल’ जैसे कई हिट शोज में काम किया।
नेशनल क्रश: गौरव को रातोंरात नेशनल क्रश बनाया उनके शो ‘अनुपमा’ में निभाए गए अनुज कपाड़िया के किरदार ने। यह रोल आज भी फैंस के बीच बेहद पॉपुलर है।
पत्नी आकांक्षा चमोला: एक सफल एक्ट्रेस
गौरव खन्ना की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है:
शादी: गौरव खन्ना ने 2016 में एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला संग शादी की थी। कपल की शादी कानपुर में धूमधाम से हुई थी।
पत्नी का करियर: गौरव की वाइफ आकांक्षा भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘स्वरागिनी’ से की थी। उसके बाद उन्हें ‘भुतू’ और ‘कैन यू सी मी’ जैसे शोज में देखा गया।
उम्र का अंतर: मालूम हो कि गौरव और आकांक्षा की उम्र में लगभग 10 साल का अंतर है, लेकिन कपल के मजबूत रिश्ते में यह अंतर कोई मायने नहीं रखता।
गौरव खन्ना की नेटवर्थ और कमाई का जरिया
टीवी सुपरस्टार होने के नाते गौरव खन्ना की कमाई भी काफी अच्छी है:
कुल नेटवर्थ: ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना की अनुमानित नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है।
फीस: ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के कैरेक्टर के लिए एक्टर प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये चार्ज किया करते थे।
रियलिटी शो की कमाई: वह ‘सेलिब्रिटी मास्टशेफ’ के विनर बने थे और उन्हें 20 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली थी। इस शो के लिए उन्हें 2.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस मिल रही थी।
कमाई का जरिया: एक्टर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया टीवी सीरियल्स, रिएलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया विज्ञापनों से होती है।

