द लोकतंत्र : टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में हर हफ्ते होने वाले एविक्शन (Elimination) पर अक्सर विवाद होता रहता है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर हो रहे एक एलिमिनेशन के दावे ने दर्शकों के साथ-साथ पूर्व कंटेस्टेंट्स को भी हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई फैन पेज इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस हफ्ते एक्टर अभिषेक बजाज और एक्ट्रेस नीलम गिरी का सफर शो से खत्म हो गया है।
अभिषेक बजाज को दर्शक और कई एक्सपर्ट्स टॉप 5 में गिन रहे थे। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि एक्टर फिनाले वीक तक जरूर पहुंचेंगे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। इस कथित एविक्शन को लेकर अब शो के मेकर्स पर सवाल उठने लगे हैं।
मेकर्स पर फूटा मनु पंजाबी का गुस्सा
बिग बॉस सीजन 10 के फाइनलिस्ट रह चुके मनु पंजाबी का भी अभिषेक के एविक्शन पर तीखा रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक को बाहर किए जाने के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
- अभिषेक के लिए राय: मनु ने अभिषेक को ‘एक शानदार खिलाड़ी’ बताया, जो अपना सबकुछ झोंक देने वाला इंसान था। उन्होंने कहा, “अभिषेक को मालूम था कि उन्हें बाहर निकलकर बेहद प्यार करने वाली ऑडियंस मिलेगी। इसलिए उन्होंने अपनी जी-जान लगा दी थी। वो जुनूनियत के साथ शो में लगे हुए थे।”
- मेकर्स की मंशा पर सवाल: मनु ने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा खिलाड़ी पहले दिन से ही मेकर्स की नजरों में क्यों नहीं था?
‘वो बन जाता गले की हड्डी’
मनु पंजाबी ने अभिषेक को बाहर करने के पीछे की एक बड़ी वजह का दावा किया है। उनका मानना है कि मेकर्स ने आगामी ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया।
- टिकट टू फिनाले का डर: मनु ने कहा कि रूल्स के मुताबिक, अगले हफ्ते ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क होना है। उनका मानना है कि अभिषेक अगर घर में मौजूद रहते, तो वो टास्क जीत जाते, और मेकर्स ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते थे।
- बनाते दबाव: मनु का सीधा आरोप था कि “अगर अभिषेक फिनाले में चला जाता, तो वो मेकर्स के लिए गले की हड्डी बन जाता।” यानी अभिषेक की लोकप्रियता और मजबूत खेल मेकर्स के फैसलों पर दबाव बना सकता था।
मोनालिसा ने भी जताया दुख
मनु पंजाबी के अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रहीं मोनालिसा ने भी अभिषेक के बाहर होने की खबर पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक के बाहर होने से उनका दिल टूट गया है (Heartbroken)।
वहीं, इस सीजन का हिस्सा रह चुके आवेज दरबार ने भी इस फैसले पर हैरानी जताई है।
हालांकि, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के बाहर होने की खबर कितनी सच्ची है, इसका खुलासा वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद ही हो पाएगा। लेकिन अगर यह खबर सही साबित होती है, तो यह निश्चित तौर पर इस सीजन का सबसे चौंकाने वाला एविक्शन होगा।

