Politics

UP Politics : ओपी राजभर ने यूपी में तीन और बिहार में 2 लोकसभा सीटों की माँग की

UP Politics: OP Rajbhar demanded three Lok Sabha seats in UP and 2 in Bihar.

द लोकतंत्र : UP Politics सीट शेयरिंग को लेकर केवल इंडी अलायंस में ही तकरार नहीं है बल्कि भाजपा और उसके सहयोगी दल भी सीट बँटवारे को लेकर आपसी खींचतान कर रहे हैं। सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने यह कहकर भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है कि वो यूपी के 80 और बिहार की 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं।

UP Politics – सीट शेयरिंग एनडीए के लिये भी सरदर्द

बता दें, लोकसभा चुनाव को लेकर दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद उजागर हो रहे हैं। इंडी अलायंस के सहयोगी दल जहां अलग राह चुन रहे हैं वहीं एनडीए के घटक दलों ने भी सीटों की प्राथमिकता सूची भाजपा को देकर शीर्ष नेतृत्व की नींदे उड़ा दी है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में तीन सीट और बिहार में दो सीट की मांग की है। साथ ही, आगामी लोकसभा चुनाव वे प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में NDA के सहयोगी दल के रूप में लड़ेंगे। हालाँकि अयोध्या, गोरखपुर अंबेडकरनगरसहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के चुनावी प्रचार में लगे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि – हम यूपी के 80 और बिहार की 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राज्यसभा के लिये जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कथित संभावितों के नाम ग़ायब

ओपी राजभर ने आगे कहा, हमारी प्राथमिकता है कि हमें पूर्वांचल सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिले। गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, वाराणसी से सटेकोई भी जिले से टिकट मिले लेकिन हम चाहते हैं कि हमें पूर्वांचल से टिकट मिले।

अखिलेश पर कसा तंज, कहा – वो पूरी तत्परता से नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में जुटे हैं

समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच चल रहे खींचातानी को लेकर सुभासपा प्रमुख राजभर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, हमने पहले भी कहा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव खुद पूरी तत्परता से नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में जुटे हैं। वह दिनभर बयान बाजी करते हैं और रात में गुलदस्ता भेंट करने के लिए कार्यालय पहुंचते हैं। NDA 400 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर