National

Farmers Protest 2.0 : MSP को लेकर किसान फिर आंदोलित, दिल्ली बढ़ रहा किसानों का जत्था

Farmers Protest 2.0: Farmers agitate again regarding MSP, group of farmers increasing in Delhi

द लोकतंत्र : Farmers Protest 2.0 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले किसान फिर आंदोलित हो गये हैं।  स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किसानों को फसल के दाम देने के वादे को पूरा करने एवं किसानों को प्रदूषण कानून से मुक्त रखने की मांगो को लेकर किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं।

हालाँकि केंद्र सरकार ने हाल ही में किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। लेकिन किसानों को साधने की मोदी सरकार की यह क़वायद काम नहीं आयी। हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह से किसान आंदोलित हुए हैं। दो वर्ष पूर्व कृषि क़ानून को लेकर भी किसानों ने ऐतिहासिक आंदोलन किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने कृषि क़ानूनों को वापस लिया था।

किसानों को बॉर्डर पर रोका गया, वार्ता जारी

बता दें, पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड, कंटीले तार लगाकर किसानों को रोका गया है। किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें इसके लिए सुरक्षाबलों द्वारा विशेष तैयारियाँ की गई हैं। खबरों के मुताबिक़ पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच दिल्ली में घुसने को लेकर तकरार हुई। पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। दूसरी ओर, सरकार के साथ किसान संगठनों की लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। हालाँकि इन बैठकों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है।

खरगे बोले – मोदी सरकार ने किसानों से किए तीन वादे तोड़े हैं

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले शुरू हो रहे किसान आंदोलन को सियासी तौर पर भुनाने की कोशिशें विपक्ष ने तेज कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर किसानों से किए तीन वादे तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं। पहला वड़ा 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का था। दूसरा वादा स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक लागत और 50 प्रतिशत एमएसपी लागू करना था। साथ ही, एमएसपी को कानूनी दर्जा देना सरकार का तीसरा वादा था।

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज उठाने का। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज कांग्रेस पार्टी किसान न्याय की आवाज उठाएगी। हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है। न डरेंगे, न झुकेंगे।

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी लोकसभा नहीं लड़ेंगी, रायबरेली और अमेठी सीटों पर क्या है कांग्रेस का प्लान?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूकें सबका है इंतजाम तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज पर जो लगानी है लगाम। याद है ना आंदोलनजीवी व परजीवी कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान ?

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds