द लोकतंत्र : सत्ता और सियासत एक ऐसी दोधारी तलवार है जो अपने और पराये में फ़र्क़ नहीं करती। JDU के विधायकों ने डर और दबाव में आकर फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार का साथ तो दे दिया लेकिन पार्टी के रवैये और बर्ताव से बेहद ख़फ़ा हैं। जेडीयू (JDU) विधायक बीमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके बेटे और पति को जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने हैरानी जतायी कि पार्टी को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है।
JDU विधायक ने बयान किया दर्द
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे बताया कि उन्हें (पति और बेटे को) जेल में डालने के लिए ऊपर से दबाव था। बीमा भारती ने आगे कहा कि वे (नीतीश कुमार) क्या साबित करना चाहते हैं? सत्ताधारी सरकार के विधायकों को परेशान किया जा रहा है। मैं इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करती हूं। हम पार्टी (जेडीयू) के साथ हैं लेकिन पार्टी ने अपने विधायकों पर भरोसा खो दिया है, इसलिए ऐसा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : अशोक चव्हाण भूल गए कि वह ‘भाजपा’ के हो गये, कहा – आज पहला दिन है कृपया ग़लतियों को इग्नोर कीजिए
बता दें, सोमवार को राजग सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव में शामिल होने से पूर्व विधायक बीमा भारती का कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा था। सोमवार को ही बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके बेटे समेत सात लोगों को हथिदह (पटना) थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। फ्लोर टेस्ट के बाद जब वो पटना से पूर्णिया लौट रही थीं तो रास्ते में मोकामा के पास पुलिस ने रोक लिया। उनके पति के गाड़ी में अवैध हथियार मिलने की बात कही गई।
बीमा भारती को Threat Call के ज़रिए जान से मारने की धमकी
जदयू विधायक बीमा भारती को मंगलवार की रात अज्ञात नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संदर्भ में उन्होंने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दी है। दरअसल जदयू विधायक को एक अज्ञात नंबर से उनके सरकारी नंबर पर कॉल कर गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।