Advertisement Carousel
Page 3

Bollywood Release: अजय देवगन, आर माधवन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, Social Media पर मिला Positive Response

The loktnatra

द लोकतंत्र : साल 2019 की हिट फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ की बहुप्रतीक्षित सीक्वल, ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) ने आज, 14 नवंबर 2025, को आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस रोम कॉम (Rom-Com) को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से बज बना हुआ था। फ़िल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही माहौल बना दिया था और अब, रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर मिल रहे शुरुआती रिस्पॉन्स ने यह साफ कर दिया है कि अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Social Media पर जश्न का माहौल

फ़िल्म की रिलीज़ के साथ ही देश भर के सिनेमाघरों में उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर प्रतिक्रियाओं (Reactions) की बाढ़ आ गई है। शुरुआती रिव्यूज (Reviews) बेहद सकारात्मक (Positive) हैं, जो फ़िल्म के लिए एक अच्छी खबर है।

एक नेटिजन ने ट्वीट किया, “एंटरटेनिंग ड्रामा, इमोशन, फुल ऑन कॉमेडी। पहला पार्ट फुल ऑन कॉमेडी है। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन के साथ हल्का-फुल्का सफर। सभी सीन्स, डायलॉग्स और सॉन्ग अमेजिंग थे। दूसरा पार्ट कुछ इमोशन और ड्रामा से भरा हुआ था।” यह समीक्षा दर्शाती है कि फ़िल्म ने कॉमेडी और इमोशन का सही संतुलन बनाए रखा है।

एक अन्य दर्शक ने फ़िल्म को “सरप्राइजिंगली एंटरटेनिंग” बताते हुए लिखा, “दे दे प्यार दे 2 सरप्राइजिंगली एंटरटेनिंग है। ट्रेलर से कहीं ज़्यादा। एक प्योर कमर्शियल एंटरटेनर फ़िल्म जिसे परिवार के साथ एंजॉय किया जाना चाहिए। अजय देवगन अच्छे हैं, उन्होंने खुद को कमतर दिखाया है क्योंकि किरदार की मांग है, उफ़ उफ़।” यह प्रतिक्रिया अजय देवगन के अभिनय की सहजता और फ़िल्म के शुद्ध पारिवारिक मनोरंजन होने पर ज़ोर देती है।

Box Office Opening: विशेषज्ञ अनुमान

फ़िल्म को मिल रहे इस ज़बरदस्त ‘वर्ड ऑफ माउथ’ (Word of Mouth) के बीच, ट्रेड एक्सपर्ट्स (Trade Experts) की नज़र अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) पर टिकी हुई है। शुरुआती रुझानों और ट्रेड विशेषज्ञों के अनुमानों के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ की बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत होने की उम्मीद है।

ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फ़िल्म अपने पहले दिन 7-8 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि, जिस तरह का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ सोशल मीडिया पर चल रहा है, अगर इसकी वजह से रात के शोज़ में दर्शकों की संख्या में इज़ाफ़ा होता है, तो इसकी कमाई में अनुमान से ज़्यादा वृद्धि देखने को मिल सकती है।

पारिवारिक मनोरंजन का Formula हिट

‘दे दे प्यार दे 2’ को मिल रहा शुरुआती Response यह साबित करता है कि दर्शक अभी भी उच्च गुणवत्ता वाले पारिवारिक मनोरंजन और कॉमेडी फ़िल्मों को पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की केमिस्ट्री और अंशुल शर्मा का निर्देशन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। यदि यह सकारात्मक गति पहले सप्ताहांत (First Weekend) तक बनी रहती है, तो यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक लंबी दौड़ लगाने की क्षमता रखती है।

Uma Pathak

Uma Pathak

About Author

उमा पाठक ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास कम्युनिकेशन में स्नातक और बीएचयू से हिन्दी पत्रकारिता में परास्नातक किया है। पाँच वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली उमा ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएँ दी हैं। उमा पत्रकारिता में गहराई और निष्पक्षता के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक