Politics

कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज, अजय माकन बोले – सैलरी देने और बिल क्लीयर करने के पैसे भी नहीं

All bank accounts of Congress party frozen, Ajay Maken said - there is no money even to pay salary and clear bills.

द लोकतंत्र : आर्थिक युग में अगर किसी को बर्बाद करना हो तो उसके पैसे का फ़्लो रोक दो। वह सर्वाइव ही नहीं कर पाएगा। राजनीतिक दलों को तो कदम कदम पर पैसे की ज़रूरत होती है। बिना फण्ड कोई भी व्यक्ति या संस्था ‘जल बिन मछली’ हो जाएगा। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।

अजय माकन ने कहा, कांग्रेस पार्टी के सभी अकाउंट्स फ्रिज हो गए हैं। हमारे देश पर तालाबंदी हो गई। हमारे देश में डेमोक्रेसी फ्रिज हो गई है। हफ्ते रह गए हैं चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए इस बीच यह कदम उठाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है?

उन्होंने आगे कहा, देश की प्रमुख पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गये हैं। इनकम टैक्स विभाग ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है। 2018 के इनकम टैक्स रिटर्न को आधार बनाकर करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं। ये बड़े शर्म की बात है, लोकतंत्र की हत्या है। लोक सभा चुनाव से पहले हमारे अकाउंट फ्रिज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी मेंबरशिप ड्राइव के जरिए यूथ कांग्रेस से पैसा इकट्ठा करती है और वो भी फ्रीज कर दिए गए हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले यह कदम लोकतंत्र पर हमला

अजय माकन कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि – लोकतंत्र ख़तरे में है। आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस जानकारी साझा करेगी। प्रेन कांफ्रेंस में अजय माकन ने कहा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले जानबूझकर ये कार्रवाई की गई है। ये हमारे आम कार्यकर्ताओं का पैसा है।

यह भी पढ़ें : पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबियों पर ED का छापा, शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई

अकाउंट्स फ्रीज होने की वजह से ना उसमें पैसा जाएगा और ना ही आ पा रहा है। बीजेपी देश में एक पार्टी का सिस्टम लाना चाह रही है। इसीलिए चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाई हो रही है।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर