Politics

BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

BJP's national convention today, PM Modi will give the mantra of victory

द लोकतंत्र : लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने लिए 370 प्लस और एनडीए गठबंधन के लिये 400 सीटें से अधिक जीतने का लक्ष्य तय कर रखा है। यह अधिवेशन प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित की जाएगी। 

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में 10 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री सहित संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

लोकसभा चुनाव का रोडमैप होगा तैयार

भारतीय जानता पार्टी की इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के मुताबिक़ लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं। आज शनिवार (17 फरवरी) को फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग होगी जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दोपहर 3 बजे के बाद होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और पीएम मोदी इसका समापन भाषण देंगे। साथ ही 20247 तक विकसित भारत का ब्लूप्रिंट के साथ एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने, उम्मीदवारों का चयन करने और प्रचार अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही, बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने पर भी मंथन किया जाएगा। पार्टी सदस्यता अभियान को गति देने और युवाओं एवं महिलाओं को पार्टी से जोड़ने, और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : WhatsApp को रिप्लेस करने के लिए तैयार है देशी ‘Samvad’ ऐप, डीआरडीओ के सिक्योरिटी टेस्ट में पास

राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर पार्टी द्वारा काफ़ी तैयारियाँ की गई हैं। 17 व 18 फरवरी, दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बीजेपी मुख्यालय से लेकर भारत मंडपम तक अलग अलग थीम को लेकर सजावट की गई है। मोदी जी का बड़ा कट आउट बीजेपी मुख्यालय में लगाया गया है। इसके अलावा देश में निर्मित तेजस और पीएम का एयरफोर्स वाले ड्रेस में कट आउट भी लगाया गया है। अयोध्या का राम मंदिर, चंद्रयान, कोरोना वैक्सीन, जनधन अकाउंट व मोदी सरकार की अन्य योजनाओं के भी कट आउट लगे हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर