द लोकतंत्र : UP Politics समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा हो गई। आज दोनों दलों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट बँटवारे को लेकर बनी सहमति पर अंतिम मुहर लगा दी गई। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। बाकी के 63 सीटों में अधिकांश पर सपा और INDIA अलायंस के अन्य घटक दलों के प्रत्याशी लड़ेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस यूपी की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही थी खींचतान
बीते काफी समय से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान चल रही थी। अखिलेश यादव की तरफ़ से पहले कांग्रेस को 11 सीटों का प्रस्ताव दिया गया था बाद में अखिलेश ने सीटों की संख्या बढ़ाकर 17 कर दी थी। हालाँकि कांग्रेस की तरफ से अखिलेश यादव को प्रॉपर रिस्पांस नहीं मिल रहा था जिसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेशर पॉलिटिक्स का सहारा लिया और एक के बाद एक तीन सूचियाँ जारी कर 31 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिये।
लोकतंत्र को बचाने के लिए दोनों दल आये साथ
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी द्वारा संयुक्त प्रेस कॉनफ्रेंस की शुरुआत में यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान का सुरक्षित रखने के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और INC का सीटों का बंटवारा हो गया है। सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर अविनाश पांडे ने कहा कि सीट शेयरिंग के फ़ार्मूले पर मंथन के लिए एक कमेटी बनी थी। इस कमेटी के माध्यम से चर्चा हुई कि कैसे सभी लोकतांत्रिक पार्टियों को साथ में लाकर-बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं।
रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया लोकसभा सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी।
यह भी पढ़ें : आचार्य प्रमोद कृष्णम को बीजेपी देगी टिकट? संभल से लड़ने की अटकलें तेज
वहीं कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा कि एक दूरगामी लक्ष्य को सामने रखते हुए एक गठबंधन को मान्यता दी गई है, जितनी भी चर्चा हुई, वो सार्थक हुई और अब हम मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुट हों मतदाता
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा हम लखनऊ में आपसे बात कर रहे हैं पर भारत को बचाने का संदेश पूरे देश में जा रहा है। यूपी से ही बीजेपी 2014 में केंद्र में आई थी और 2024 में यहीं से बाहर जाएगी। सपा नेता ने कहा कि देश के हालात खराब हैं, किसान, नौजवान सड़कों पर हैं। मतदाताओं से निवेदन है कि सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुट हों।