Politics

Elections 2024 : ED से बात नहीं बनी तो सीबीआई को लगा दिया, लेकिन उनका पाला केजरीवाल से पड़ा है – सौरभ भारद्वाज

Elections 2024: When talks did not work out with ED, CBI was involved, but they have sided with Kejriwal - Saurabh Bhardwaj

द लोकतंत्र : Elections 2024 लोकसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का फैसला हो गया है। कल आतिशी और आज सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी कि गठबंधन तोड़ने के लिए सीएम केजरीवाल पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन की बात जब से तय हुई है उसके बाद से ही अरविंद केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर हम गठबंधन में आगे बढ़े तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कल (बृहस्पतिवार) को आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन नहीं टूटा तो अरविंद केजरीवाल को तीन-चार दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बात को लेकर कल आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की। आज (शुक्रवार) को पुनः आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संदीप पाठक ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोहराई।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, जब से हमारे (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन फाइनल होने की खबर बाहर आयी तभी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारियाँ उनकी (BJP) की तरफ़ से तेज हो गई है। हमें सूचना है कि आने वाले दो से तीन दिन में सीबीआई मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी। सीबीआई आज केजरीवाल के नाम नोटिस भेज सकती है।

ED से बात नहीं बनी तो सीबीआई को आगे कर दिया

AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया, हम देख रहे हैं कि पिछले दो माह में ईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पुलिस सात बार आ चुकी है। मगर केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाए, तो अब ये सीबीआई के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने जा रहे हैं। इस बात की हमें पूरी सूचना है। हम पीछे नहीं हटेंगे।

अगर केजरीवाल गिरफ़्तार हुए तो लोग सड़कों पर उतर जाएँगे

आप नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा को शुरू से ही यह भरोसा था कि भाजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा, इससे ये खुश थे। मगर जब इन्हें पता चला कि आप और कांग्रेस का गठबंधन होने जा रहा है तो इनकी बेचैनी बढ़ गई है। अगर ये केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे तो सारे लोग सड़कों पर आ जाएंगे, ये इन्हें उल्टा पड़ जाएगा, ये समझ नहीं पा रहे हैं। हम इन्हें बता रहे हैं कि हम डरने वाले नहीं हैं। हम देश को बचाने के लिए गठबंधन में जा रहे हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे।

लोकसभा चुनावों को लेकर AAP- कांग्रेस के बीच दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में बात बन गई है। AAP पार्टी की तरफ़ से लगातार भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार सीबीआई को आगे करके दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार करवाना चाहती है ताकि पार्टी का मनोबल तोड़ा जा सके।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर