द लोकतंत्र : साउथ सिनेमा की लोकप्रिय और सफल अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को अचानक विवाह कर अपने फैंस और फिल्म जगत को सरप्राइज कर दिया है। सामंथा ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के सह-निर्देशक राज निदिमोरु के साथ सात फेरे लिए हैं। यह विवाह समारोह कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में अत्यंत सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें केवल 30 मेहमान ही शामिल हुए। अभिनेत्री ने विवाह की तस्वीरें साझा कर खुद इस बात की पुष्टि की और साल 2025 को अपना वेडिंग ईयर बना लिया।
कार्यस्थल से शुरू हुआ प्रेम
सामंथा और राज निदिमोरु के रिश्ते की शुरुआत पेशेवर जीवन से हुई।
- करीबी का आधार: सामंथा ने मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में मुख्य विलेन ‘राजी’ का शक्तिशाली रोल निभाया था, जबकि राज निदिमोरु इस सीरीज के सह-निर्देशक और निर्माता थे।
- बढ़ती नजदीकियां: सेट पर काम करने के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जो समय के साथ एक मजबूत रिश्ते में बदल गईं। शादी की तस्वीरों में कपल की बेहतरीन बॉन्डिंग और एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय करने का भाव साफ नज़र आ रहा है।
निजी जीवन में दूसरी पारी
यह सामंथा रुथ प्रभु की दूसरी शादी है। अभिनेत्री ने इससे पहले 2017 में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी।
- पहला तलाक: चार साल के वैवाहिक जीवन के बाद, दोनों ने 2021 में अलग होने का फैसला लिया था, जिसने फैंस को दुखी कर दिया था।
- नई शुरुआत: तलाक के चार साल बाद सामंथा ने जीवन में आगे बढ़ते हुए राज निदिमोरु के साथ हाथ पीले किए हैं। अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ हार्ट इमोजी शेयर करते हुए विवाह की तिथि ‘01.12.2025’ लिखी। सोशल मीडिया पर फैंस और सहकर्मियों की ओर से बधाई देने का सिलसिला तेज हो गया है, जिसमें लोग इस जोड़ी को व्होलसम और ब्यूटिफुल बता रहे हैं।
यह निर्णय सामंथा के निजी जीवन में स्थिरता और नएपन का संकेत देता है, जिसे फैंस ने खुले दिल से स्वीकार किया है।

