द लोकतंत्र : कभी कभी आप जीत के करीब होते हैं लेकिन आपकी किस्मत आपका साथ नहीं देती। हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में अभिषेक मनु सिंघवी निश्चित तौर पर आज अपनी बुरी क़िस्मत को कोस रहे होंगे। हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर हुए राज्यसभा के चुनाव में क़िस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि जीत उनके हाथ से फिसल गई।
हिमाचल में लकी ड्रा से हुई हार जीत का फैसला
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को अपनी अच्छी ‘क़िस्मत से’ हरा दिया। दरअसल, कुल 68 में से 34 वोट कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में पड़े थे, और बाकी 34 वोट भाजपा के हर्ष महाजन के हिस्से में आये। दोनों के बीच बराबर वोटिंग होने की वजह से ‘ड्रॉ ऑफ लॉट्स’ के तहत एक पर्ची निकाली गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन जीत गये। क़िस्मत ने हर्ष महाजन का साथ दिया और वो विजयी घोषित कर दिए गए।
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की इकलौती सीट पर चुनाव के लिए सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ था। वोटिंग तेज हुई और सभी 68 विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालाँकि कांग्रेस के विधायक की तबीयत खराब होने के चलते वोटिंग के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर से विधानसभा लाया गया।
सिर्फ क़िस्मत नहीं स्ट्रॉंग लॉबीइंग भी बनी जीत की वजह
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में भाजपा विपक्ष में है। बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 6 कांग्रेस विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए सेट कर लिया जिससे हर्ष महाजन के जीत की राह आसान हो गई। बची खुची कसर हर्ष की क़िस्मत ने पूरा कर दिया।
नतीजों के बाद प्रदेश की राजधानी शिमला में बीजेपी के जयराम ठाकुर ने मीडिया को बताया कि, राज्यसभा चुनाव में हमारी जीत हुई है। लकी ड्रा के जरिए हमारी जीत हुई है। जहां जीत की संभावना नहीं थी, वहां भी हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी कैंडिडेट हर्ष महाजन ने कहा, यह बीजेपी की जीत है, पीएम नरेंद्र मोदी की जीत है और गृह मंत्री अमित शाह की जीत है।