Advertisement Carousel
Page 3

प्रशंसकों के लिए खुले ‘He-Man’ धर्मेंद्र के खंडाला फार्म हाउस के द्वार, 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दे सकेंगे अंतिम विदाई

The loktnatra

द लोकतंत्र : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी (8 दिसंबर 2025) के मौके पर देओल परिवार ने एक विशेष और भावुक आयोजन की योजना बनाई है। 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए, परिवार ने उनके खंडाला फार्म हाउस के दरवाजे फैंस के लिए खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय उन लाखों चाहने वालों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जो उनके निजी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।

अंतिम संस्कार पर मायूसी और परिवार का निर्णय

धर्मेंद्र ने 65 सालों तक अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया। साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से करियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता का निधन लंबे समय की बीमारी के बाद 24 नवंबर को हुआ था।

  • निजी अंतिम संस्कार: धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार चुपचाप और पारिवारिक तरीके से किया गया था। उनके अचानक निधन की खबर ने फैंस को झकझोर दिया था, लेकिन अंतिम दर्शन न कर पाने की वजह से मुंबई के कई चाहने वालों ने देओल परिवार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी।
  • भावनात्मक पहल: फैंस की नाराजगी को समझते हुए, सनी देओल और बॉबी देओल ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 8 दिसंबर को खंडाला फार्म हाउस पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में पूरा देओल परिवार मौजूद रहेगा, और धर्मेंद्र के तमाम चाहने वाले भी शिरकत कर सकेंगे।

विरासत का सम्मान और प्रशंसकों का स्नेह

देओल परिवार ने इस आयोजन को ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ के रूप में देखने का प्रयास किया है, ताकि उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके कलात्मक और व्यक्तिगत योगदान को याद किया जा सके।

  • एक मकसद की ज़िंदगी: धर्मेंद्र का मकसद हमेशा फिल्मों के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना था। अपने 65 सालों के करियर में उन्होंने यह काम बखूबी निभाया। यही वजह है कि आज भी उनके प्रशंसकों के मन में उनके लिए अगाध स्नेह है।
  • अंतिम विदाई का अवसर: देओल परिवार की यह पहल प्रशंसकों को एक मौका देती है कि वे अपने चहेते सुपरस्टार को उनकी पसंदीदा जगह (खंडाला फार्म हाउस) पर याद कर सकें और उन्हें अपनी आखिरी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।

यह आयोजन भारतीय सिनेमा के एक महान कलाकार के प्रति परिवार और प्रशंसकों के गहरे सम्मान और अटूट बंधन को प्रदर्शित करता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
arshi-khan
Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक