National

बिल गेट्स के बारे में नहीं जानता डॉली चाय वाला, कहा – भविष्य में पीएम मोदी को चाय पिलानी है

Dolly the tea seller does not know about Bill Gates, said - has to serve tea to PM Modi in future

द लोकतंत्र : पूरी दुनिया अब रील्स के इर्द गिर्द घूम रही है। रील्स लोगों को जहां रातों रात स्टार बना दे रही है वहीं ऐसे भी वाक़ये हुए हैं कि लोगों की ज़िन्दगी भी तबाह हो चुकी है। नागपुर की सड़कों पर चाय बेचने वाला डॉली चाय वाला अपने अनोखे अन्दाज़ की वजह से रातों रात सोशल मीडिया पर फ़ेमस हो गया था। अब डॉली की चाय का लुत्फ़ दुनिया की सबसे अमीर शख़्सियत बिल गेट्स ने उठाया। बिल गेट्स ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें डॉली चाय वाला उन्हें चाय पिला रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने वाले डॉली चाय वाले ने कहा कि उसे इस बात की काफी खुशी हो रही है। हालाँकि, डॉली ने जिसे चाय पिलाई उसके बारे में उसे कोई अंदाजा नहीं था। डॉली चाय वाले ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि बिल गेट्स कौन हैं? हालाँकि जब नागपुर अगले दिन आया तो मुझे पता लगा कि मैंने किसको चाय पिलाई है। डॉली ने बताया कि चाय पीने के दौरान उन्होंने वाउ कहा था।

डॉली की तमन्ना है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाए। डॉली ने बताया, मैंने बिल गेट्स का शेयर किया हुआ वीडियो देखा। अब लग रहा है कि नागपुर का डॉली चाय वाला सही में बना हूं। अब भविष्य में पीएम मोदी को चाय पिलानी है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है। ऐसे ही लोगों के चेहरों पर खुशी लाना है।

कौन है डॉली चाय वाला

चाय से इश्क़ अमूमन हर किसी को होता है। अगर आपसे पूछा जाए कि चाय पीने से आपको क्या हासिल होता है तो आप कहेंगे कि सुकून और राहत। लेकिन इससे इतर चाय बेचकर काफ़ी लोगों को पद प्रतिष्ठा और शोहरत मिल चुकी है। देशभर के अलग अलग हिस्सों में चाय के अलग अलग फ़्लेवर्स हैं और साथ ही चाय बेचने का तरीक़ा भी। इंटरनेट ने कुछ चायवालों को उनकी अनोखी स्टाइल की वजह से सेंसेशन बनाया और देशभर के लोग जानने और पहचानने लगे।

डॉली चाय वाला ऐसा ही एक नाम है जिसे इंटरनेट ने वह शोहरत दी जिसकी वजह से दुनिया के सबसे अमीर शख़्सियतों में शुमार बिल गेट्स ने ख़ुद उसके हाथों की बनायी चाय पी। बिल गेट्स ने डॉली चाय वाले के साथ एक रील शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

दरअसल, बिल गेट्स ने 28 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से डॉली के चाय की वीडियो शेयर की जिसमें वो चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में बिल गेट्स ने एक कप चाय का ऑर्डर दिया जिसके बाद डॉली ने अपने अनोखे अंदाज से चाय बनायी और फिर एक कप चाय बिल गेट्स की तरफ बढ़ा दिया। बिल गेट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं। यहां तक ​​कि एक सिंपल कप चाय बनाए जाने में भी!

डॉली की टपरी इंटरनेट पर सेंसेशन में है। कई सेलिब्रिटीज डॉली के चाय बनाने के अंदाज और स्वाद से प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला के काफी चर्चे रहते हैं। डॉली की शोहरत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिल गेट्स ने डॉली के हाथों की न सिर्फ़ चाय पी बल्कि रील बनवाकर अपने सोशल मीडिया पर साझा भी किया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं